S. Jaishankar : क्वाड देशों ने वैश्विक मंच से एक स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है—आतंकवाद के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में हुए संवाददाता सम्मेलन में न केवल भारत के रुख को स्पष्ट किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग को भी मुखर किया। उनके अनुसार, भारत पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का मुँहतोड़ जवाब देगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
“ऑपरेशन सिंदूर” से मिला दुनिया को संदेश
जयशंकर ने कहा कि भारत ने 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एक साफ संदेश दिया है—यदि भारत पर हमला हुआ, तो हम केवल प्रतिक्रिया नहीं देंगे, बल्कि उसे अंजाम देने वालों, उनके समर्थकों और फंडिंग नेटवर्क पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने दुनिया को बता दिया कि भारत आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।” क्वाड देशों—भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान—के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की। हालांकि पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन संकेत बेहद साफ थे। इस बयान में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए हमले की साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही गई है।
क्वाड के बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से आग्रह किया गया है कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत कार्रवाई करें। यह स्पष्ट है कि भारत अब आतंकवाद को केवल घरेलू मुद्दा नहीं, बल्कि वैश्विक चिंता के रूप में प्रस्तुत कर रहा है। एस. जयशंकर ने कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा है और अब वह इसे लेकर गंभीर प्रतिक्रिया देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत के पास आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है और इसे लेकर कोई समझौता नहीं होगा।
रणनीतिक साझेदारी पर भी हुई चर्चा
जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में व्यापार, रक्षा, तकनीक और ऊर्जा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री और ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात की। अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम द्वारा प्रस्तावित उस बिल पर भी बात हुई जिसमें रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 500% शुल्क लगाने की बात है। जयशंकर ने साफ किया कि भारतीय दूतावास इस पर अमेरिकी पक्ष से बात कर रहा है और भारत ने अपनी ऊर्जा सुरक्षा और रणनीतिक हितों से अमेरिका को अवगत करा दिया है। S. Jaishankar
नोएडा एयरपोर्ट मुआवजा घोटाला: पते बदलकर करोड़ों की स्कीम में घुसे बाहरी खिलाड़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।