Friday, 29 March 2024

Pakistan : ऐसे हालात में इमरान की हत्या होगी या हमारी : गृहमंत्री

लाहौर। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का ‘दुश्मन’…

Pakistan : ऐसे हालात में इमरान की हत्या होगी या हमारी : गृहमंत्री

लाहौर। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का ‘दुश्मन’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि इमरान देश की राजनीति को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं, जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी।

Pakistan

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेहद करीबी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों, विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में आक्रोश पैदा हो गया है। खान पर पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी, लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए थे। खान ने अपने ऊपर इस हमले के लिए राणा सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था।

Delhi News : 11वीं कक्षा की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

सत्तर वर्षीय खान ने हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए दिए एक आवेदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और खुफिया सेवा आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलीजेंस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया था। कुछ निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनाउल्लाह ने कहा कि या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं, जहां दोनों में से एक ही रह सकता है, पीटीआई या पीएमएल—एन। पीएमएल—एन का पूरा अस्तित्व खतरे में है। हम उनसे हिसाब बराबर करने के लिए उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है। खान अब हमारा दुश्मन है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की टिप्पणी से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है।

Pakistan

UP Crime : भट्ठे पर ईंटों के ढेर में दबकर दो मजदूरों की मौत, 14 बाल श्रमिक मुक्त

सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि यह पीएमएल—एन गठबंधन सरकार की ओर से खान को सीधे सीधे जान से मारने की धमकी है। उन्होंने कहा कि सनाउल्लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार? उच्चतम न्यायालय ने शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएल—एन को माफिया घोषित कर सही किया था और उनका बयान इसका सबूत है। पीटीआई ने उच्चतम न्यायालय से इस पर संज्ञान लेने का भी आग्रह किया है, क्योंकि यह खान को जान से मारने की खुली धमकी है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post