Site icon चेतना मंच

पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ की दूसरी बीवी है महारानी, जान लीजिए पूरा किस्सा

Pakistan News

Pakistan News

Pakistan News : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर जोड़-तोड़ की सरकार बन गई है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बने हैं। शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम के पद पर बैठे हैं। पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के छोटे भाई शहवास शरीफ 72 वर्ष के हैं। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के परिवार के विषय में बहुत ही कम लोग जानते हैं। हम आपको बता रहे हैं शहबाज शरीफ के निजी जीवन का पूरा किस्सा।

Pakistan News

दो बेगम है शहबाज शरीफ की

आपको बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक नहीं बल्कि दो-दो बेगम है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह शहबाज शरीफ अपनी दूसरी बेगम को पर्दे के पीछे ही रखते हैं। शहबाज शरीफ की दूसरी बेगम कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि एक महारानी है। जी हां शहबाज शरीफ की दूसरी बेगम किसी भी मामले में महारानी में कम नहीं है। शहबाज शरीफ की दूसरी बेगम के पास आधा दर्जन से अधिक तो मर्सिडीज़ कारों का काफिला है। तो आप भी जान लीजिए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की महारानी के विषय में।

वह लेखक भी है और महारानी भी हैं

आपको बता दें कि शहबाज शरीफ बहुत ही कम पढ़े-लिखे इंसान है। वहीं उनकी दूसरी बेगम अंग्रेजी की लेखिका है जाने-माने पत्रकार विवेक शुक्ला ने शाहबाज शरीफ की बेगम का पूरा विवरण बड़े ही अनूठे अंदाज में लिखा है। विवेक शुक्ला लिखते हैं कि यह कहानी है पाकिस्तान के एक ऐसे कद्दावर नेता, जो पढऩा-लिखना तक नहीं जानते, और उनकी बेगम की, जो इतनी संभ्रांत है कि अंग्रेजी में उपन्यास लिखती हैं और मर्सडीज गाडिय़ों के संग्रह का शौक रखती हैं। यह नेता हैं पाकिस्तान के दूसरी बार प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, जिनकी कम से कम एक मामले में अपने राजनीतिक विरोधी इमरान खान से समानता है। जैसे इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी पर्दे के पीछे रहा करती हैं, वैसे ही शहबाज शरीफ अपनी दूसरी पत्नी और अंग्रेजी की मशहूर लेखिका तहमीना दुर्रानी के साथ कभी नजर नहीं आते। तहमीना दुर्रानी ने शहबाज से शादी करने से पहले दो बार शादियां की थीं। उन्होंने पहली शादी 17 साल की उम्र में अनीस खान से की थी, जो उनके स्कूली दिनों के दोस्त थे। फिर अनीस खान से तलाक के बाद उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के असरदार नेता और जमींदार गुलाम मुस्तफा खार से निकाह किया। यह निकाह करीब चौदह साल चला। तहमीना ने खार के साथ बिताए दिनों पर एक उपन्यास माई फ्यूडल लॉर्ड भी लिखा जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी समाज के सामंतवादी चेहरे को तार-तार कर दिया। तहमीना दुर्रानी दरअसल साहित्य की दुनिया से जाल्लुक रखने वाली संभ्रांत महिला है। सवाल है कि तहमीना दुर्रानी जैसी पढ़ी-लिखी महिला ने शहबाज शरीफ जैसे शख्स को अपना जीवनसाथी कैसे बना लिया, जिनका पढऩे-लिखने की दुनिया से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं है। वह अंग्रेजी से भी कोई खास दोस्ताना नहीं रखते। दोनों का विवाह 2003 में दुबई में हुआ था। शहबाज शरीफ ने तहमीना दुर्रानी से पहले बेगम नुसरत से निकाह किया था। तहमीना के नाना नवाब सर लियाकत हयात खान बंटवारे से पहले पटियाला रियासत के प्रधानमंत्री थे। माना जाता है कि तहमीना को उनके पिता शाकीर उल्ला खान दुर्रानी भी बहुत कुछ देकर गए थे। दुर्रानी साहब बैंकर थे और पाकिस्तान की सेना में भी रहे। जाहिर है कि नवाबी ठाठ में पली-बढ़ी तहमीना दुर्रानी का जिंदगी को जीने का अंदाज किसी महारानी से कम नहीं। फिलहाल वह शरीफ परिवार के पारिवारिक निवास जट्टी उमरा में न रहकर, लाहौर में अपते फॉर्म हाउस में रहती हैं। उनके पास करीब आधा दर्जन मर्सडीज और दूसरी महंगी कारें हैं। अब शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन गए हैं, तो वह ज्यादातर इस्लामाबाद में ही रहेंगे। जाहिर है, उनका लाहौर आना-जाना काफी कम हो जाएगा। Pakistan News

लोकसभा चुनाव-2024: 13 मार्च तक पीएम का दौरा, इसके बाद चुनाव का ऐलान !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version