Pilot and Air Hostess Romance

Pilot and Air Hostess Romance : जब आप लंबी दूरी की फ्लाइट में आंखें बंद कर आराम कर रहे होते हैं, तब कॉकपिट में क्या चल रहा होता है इसकी कल्पना भी शायद हम और आप न कर पाएं। एक फ्लाइट अटेंडेंट के चौंकाने वाले खुलासे ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। अमेरिका की फ्लाइट अटेंडेंट सिएरा मिस्ट ने एक वीडियो में दावा किया है कि लंबे समय तक चलने वाली उड़ानों के दौरान पायलट और एयर होस्टेस ‘माइल हाई क्लब’ में शामिल हो जाते हैं यानी उड़ान के दौरान आपसी सहमति से रोमांटिक संबंध बनाते हैं।

ऊंचाई पर शुरू होता है रोमांस मोड

सिएरा का कहना है कि जब फ्लाइट ऑटो-पायलट मोड पर होती है और यात्री गहरी नींद में होते हैं, उस समय कुछ पायलट और क्रू मेंबर्स निजी पलों में बिजी हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दो पायलटों में से अगर कोई आराम कर रहा हो और दूसरा नियंत्रण संभाल रहा हो, तो कई बार उसके और किसी एयर होस्टेस के बीच करीबी बढ़ती है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में तो केबिन में मौज-मस्ती की प्लानिंग तक होती है।

होने चाहिए सख्त नियम

हालांकि सिएरा मानती हैं कि ड्यूटी के दौरान इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है और इस पर सख्त नियम होने चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर विमान का कोई हिस्सा इस तरह के निजी कार्यों का अड्डा बन रहा है, तो यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठता है। इस खुलासे के बाद एक बार फिर से फ्लाइट संचालन की नैतिकता और जिम्मेदारी पर बहस तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कड़े नियंत्रण की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है।  Pilot and Air Hostess Romance

अंतरिक्ष में बसा है धरती का दूसरा घर, जानिए कैसे बना ISS?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।