Monday, 14 October 2024

Power Cut : Pakistan की बत्ती हुई गुल

असमान छूती महंगाई और भारी आर्थिक संकट में बीच यह Power Cut पाकिस्तानियों के लिए किसी आफत से कम नहीं…

Power Cut :  Pakistan की बत्ती हुई गुल

असमान छूती महंगाई और भारी आर्थिक संकट में बीच यह Power Cut पाकिस्तानियों के लिए किसी आफत से कम नहीं हैं। बताया जा रहा है कि 22 जिलों में हुआ यहां बड़ा Power Cut नेशनल ग्रिड में खराबी आने के कारण हुआ है। Pakistan की सरकार का कहना है कि खराबी के बाद मेंटीनेन्स का काम तेज़ी से किया जा रहा है और जल्द ही प्रभावित जिलों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी।

इस्लामाबाद, कराची, पेशावर में पैदा हुआ बड़ा बिजली संकट ( Power Cut)

पाकिस्तानी मीडिया ने सरकार के बयान से पहले ही इस Power Cut के बारे में बातचीत करना शुरू कर दिया था। खबर के मुताबिक, बिजली की सप्लाई सोमवार सुबह 7:34 से ही बंद हो गयी थी जो कि नेशनल पावर ग्रिड में किसी बड़ी खराबी के चलते हुआ। सिंध क्षेत्र से क़्वेटा की तरफ जाने वाली दो पावर लाइन में ट्रिपिंग की समस्या के चलते 22 जिले के लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हो चुके हैं।

आसान नहीं है Pakistan में जीवन गुजारना

आम लोगों के लिए Pakistan में हर दिन एक नयी चुनौती तैयार रहती है। चाहे वह असमान छूते आटे के दाम हों या बिजली का प्रति यूनिट दर महंगा होना। हाल ही में पाकिस्तान की इलेक्ट्रिक पॉवर रेगुलेटर अथॉरिटी ने बिजली की दरों में 3.30 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं हर एक केटेगरी जैसे रेसीडेंशियल और कॉमर्शियल में भी बढ़ी हुई बिजली की कीमतें देखने को मिली थीं। ऐसे में अधिक पैसे देने के बावजूद भी जनता का बिजली संकट में रहना उचित नहीं है। सरकार के द्वारा हर रोज़ नया झटका मिलने पर दिन पर दिन कंगाल होती जा रही आम जनता के लिए अब Pakistan में जीवन बिताना आसान नहीं रहा है। वहीं देश के ऊपर लगभग 100 अरब डॉलर्स का कर्ज चढ़ा हुआ है जिसमें से 21 अरब डॉलर्स उसे इसी वित्तीय वर्ष में चुकाने हैं।

International News : भारत में रक्षा उद्योगों के लिए आधार बनाने की प्रक्रिया में भागीदार बनना चाहता है फ्रांस : राजदूत

Related Post