Quad Summit 2025 : अमेरिका की धरती पर हुए क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बार फिर अपना सख्त रुख दिखाया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बैठक में पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाया और क्वाड देशों (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) से इस हमले की कड़ी निंदा करवाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
पाकिस्तान को सीधी चेतावनी
क्वाड की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया, “क्वाड सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद की कड़ी निंदा करता है, जिसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है। हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और हमलावरों, उनके संगठकों और फंडिंग करने वालों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की मांग करते हैं।”
पाकिस्तान की लंच डिप्लोमेसी की निकली हवा
यह संयुक्त बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अमेरिका दौरे पर गए थे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी और ‘हलाल लंच डिप्लोमेसी’ के ज़रिए अमेरिका को साधने की कोशिश की थी। मगर जयशंकर की कूटनीति ने पाकिस्तानी सेना की इस चाल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया था ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद किए गए। वहीं अब, अंतरराष्ट्रीय मंच पर जयशंकर ने कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया।
भारत की वैश्विक ताकत का प्रदर्शन
क्वाड बैठक में आतंकवाद के खिलाफ साझा स्टैंड और पहलगाम हमले का जिक्र दिखाता है कि भारत अब सिर्फ शोक जताने तक सीमित नहीं है, बल्कि वैश्विक मंचों पर हमले के सूत्रधारों को बेनकाब और दंडित करवाने में भी आगे है। इससे पाकिस्तान को यह साफ संदेश गया है कि अब ‘नया भारत’ खामोश नहीं बैठेगा। क्वाड समिट 2025 में डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को उसी की जुबान में जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि भारत अब सिर्फ क्षेत्रीय शक्ति नहीं, बल्कि एक वैश्विक कूटनीतिक ताकत है। ‘हलाल लंच डिप्लोमेसी’ का जवाब भारत ने संयुक्त वैश्विक बयान से दिया, जो पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है अब आतंकवाद का समर्थन किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।
सस्ते तेल पर भारत की चाल से अमेरिका बेचैन, भारी टैक्स लगाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।