Thursday, 25 April 2024

Rishi Sunak के उद्यान के लिए भेजी गई कांस्य प्रतिमा पर खर्च किये गये 13 लाख पाउंड

Rishi Sunak: ब्रिटेन के एक प्रख्यात शिल्पकार द्वारा बनाई गई एक कांस्य प्रतिमा फिजूलखर्ची को लेकर आलोचना का सामना कर…

Rishi Sunak के उद्यान के लिए भेजी गई कांस्य प्रतिमा पर खर्च किये गये 13 लाख पाउंड

Rishi Sunak: ब्रिटेन के एक प्रख्यात शिल्पकार द्वारा बनाई गई एक कांस्य प्रतिमा फिजूलखर्ची को लेकर आलोचना का सामना कर रही है। ब्रिटिश सरकार ने इसे खरीदने के लिए सरकारी खजाने से 13 लाख पाउंड खर्च किये और फिर इसे प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित उद्यान के लिए भेज दिया।

Rishi Sunak

उल्लेखनीय है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास और कार्यालय है।

‘द सन’ अखबार के मुताबिक, हेनरी मूर की ‘वर्किंग मॉडल फॉर सीटेड वुमन’ द्वारा निर्मित प्रतिमा को क्रिस्टी नीलामी घर ने बेचा था। इसे करदाताओं से वित्त पोषित गवर्नमेंट आर्ट कलेक्शन ने पिछले महीने खरीदा था।

प्रतिमा की इस खरीद ने ऐसे समय में विवाद पैदा कर दिया है, जब देश बढ़ती महंगाई, घरेलू बिल में वृद्धि और सार्वजनिक खर्च में कटौती जैसे मुद्दों के लिए संघर्ष कर रहा है।

एक विशेषज्ञ ने अखबार से कहा, ‘‘यह एक शानदार कलाकृति है, लेकिन इसे सार्वजनिक वित्त की फिजूलखर्ची कहा जा सकता है, खासतौर पर मौजूदा आर्थिक स्थिति में। ’’

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस कलाकृति को खरीदने में कोई नेता शामिल नहीं रहा है।

क्रिस्टी की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘‘यह (प्रतिमा) मातृत्व और गर्भावस्था की मजबूत भावना व्यक्त करती है।’’

bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है क्या?

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post