Saturday, 14 September 2024

इस देश में एक्स्ट्रा नमक मांगना पड़ सकता है भारी, चुकानी पड़ सकती ये कीमत

Salt : वैसे तो आमतौर पर अगर आपके खाने में नमक कम पड़ जाए तो ऊपर से डालकर बैलेंस करके…

इस देश में एक्स्ट्रा नमक मांगना पड़ सकता है भारी, चुकानी पड़ सकती ये कीमत

Salt : वैसे तो आमतौर पर अगर आपके खाने में नमक कम पड़ जाए तो ऊपर से डालकर बैलेंस करके अपने खाने का स्वाद बढ़ा लेते है। क्योंकि बिना नमक के आपका खाना बेस्वाद ही लगता है। लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां आपको एक्सट्रा नमक मांगना मंहगा पड़ सकता है। अगर आपने इस देश में खाने में मिक्स करने के लिए अलग से नमक मांगा तो आप मुश्किल में पड़ सकते है। जी हां, यह बात सुनने में जितनी हैरान करने वाली है, उतनी सच है। आइए जानते है ऐसा कौन सा देश है जहां नमक मांगना बुरा माना जाता है।

मिस्र में नमक मंगाना जुर्म  Salt

दरअसल हम जिस देश की बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि मिस्र है, जहां आपने अगर गलती से भी एक्सट्रा नमक मांगा तो यहां के लोग अपमान समझते है। इतना ही नहीं यह आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है। बता दें कि मिस्र में खाने का जायका मनमुताबिक करने के लिए नमक मांगना एक अपराध जैसा ही माना जाता है। क्योंकि इससे न सिर्फ मेजबान की बेइज्जती होती है बल्कि खाने का अपमान भी समझा जाता है। अगर आप किसी के घर दावत पर गए हैं और आपके लिए वहां पकवान परोसे गए हों, तो ये गलती भूलकर भी न करें। आपको इधर जैसा खाना मिले वैसे ही खा लेना चाहिए। अगर इसमें आप अलग से नमक डालेंगे तो उसे लेकर मेजबान नाराज हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें ये अपनी तौहीन लगती है।

होटल रेस्तां में भी नहीं दिया जाता नमक

इसी कारण लोग नमक से दूर रहना ही ठीक समझते हैं। यही नहीं होटल और रेस्तां में भी नमक मांगना आपको मुसीबत में फंसा सकता है। अगर आप भारत या किसी और देश में होटल या रेस्तां में खाना खाने जाते हैं तो स्वाद मुताबिक अपने खाने में नमक मिला लेते है। बल्कि हर होटल व रेस्तां में सॉल्टस्प्रिंकलर रखा जाता है। लेकिन आपको मिस्र में ऐसा सिस्टम नहीं मिलेगा। यहां के होटल व रेस्तां में भी खाने के लिए एक्सट्रा नमक नहीं दे सकते। ऐसे में एक सलाह की बात है, अगर आपने कभी मिस्र जाने का प्लान बनाया है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि खाने में अलग से नमक मांगाने से बचें। Salt

नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों में बदबूदार पानी की सप्लाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1