Site icon चेतना मंच

Sex Championship – 8 जून से शुरू हो रही पहली यूरोपियन सेक्स प्रतियोगिता, कई देशों के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

Sex Championship

Sex Championship in Sweden – क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और बेसबॉल जैसे कई खेल प्रतिस्पर्धाओ, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, के तरह ही अब स्वीडन ने एक ऐसे खेल को दुनिया के सामने रखने का ऐलान किया जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। दरअसल स्वीडन अन्य खेल प्रतियोगिताओं की तरह ही अब सेक्स को भी खेल मानते हुए, सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। और इसके साथ ही स्वीडन दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने सेक्स को एक खेल रूप में पहचान दी है।

8 जून से शुरू होने जा रहा है सेक्स चैंपियनशिप (Sex Championship)-

स्वीडिश सेक्स फेडरेशन द्वारा 8 जून 2023 से यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। कई हफ्तों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग यूरोपीय देशों के 20 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इस प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों को प्रतिदिन 6 घंटे तक प्रतिस्पर्धा करनी होगी। प्रतिस्पर्धा शुरू होने से पहले प्रतिभागियों के पास 45 मिनट का समय होगा जिससे की वह मैच के लिए खुद को तैयार कर सके। इस चैंपियनशिप के लिए प्रतिभागियों में भी काफी उत्साह है।

Advertising
Ads by Digiday

International News –

इस चैंपियनशिप में होंगी 16 अलग-अलग प्रतियोगिताएं –

8 जून 2023 से शुरू होने वाली सेक्स चैंपियनशिप में 16 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें- ‘Seduction, ओरल सेक्स, पेनिट्रेशन, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल जैसी तमाम चीजें शामिल है। प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव 30% चर्च के वोट और 70% दर्शकों के वोट के आधार पर की जाएगी।

सेक्स के प्रति उदारता फैलाना है इसका उद्देश्य –

स्वीडिश फेडरेशन ऑफ सेक्स के प्रेसीडेंट ड्रैगन ब्राटिक का कहना है कि सेक्स को एक खेल के रूप में मान्यता देने से लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सेक्स जो समाज में टैबू माना जाता है उसके प्रति लोगों के विचारों में भी उदारता आएगी।

International : अमेरिकी एनएसए ने पीएम किशिदा की सफल भारत यात्रा को सराहा

Exit mobile version