Site icon चेतना मंच

पाकिस्तानी एयरबेस पर आतंकियों का जबर्दस्त हमला, 3 आतंकी ढेर-हालात काबू में- पाक सेना

strong attack by terrorists on Pakistan Mianwali airbase Pak Army says 3 terrorists killed situation under control

strong attack by terrorists on Pakistan Mianwali airbase Pak Army says 3 terrorists killed situation under control

Pakistan News: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर एक बड़ा हमला होने की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी सेना और हमलावरों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस हमले में मियांवाली एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि अभी तक किसी सिविलियन के मरने की खबर सामने नहीं आई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है।

हमले पर बयान देते हुए पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। यही नहीं सेना ने यह भी कहा है कि सेना के जवानों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। सेना ने यह भी कहा है कि स्थिति उनके कंट्रोल में है और अब यह ऑपरेशन अंतिम दौर में है।

कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने शेयर किए हमले के कई पोस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर हमले को लेकर एक अपडेट जारी किया है। इसमें यह कहा गया है कि हमले को लेकर कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने वीडियो और पोस्ट शेयर किया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरबेस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

हमले में 3 एयरकाफ्ट को पहुंचा है नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एयरबेस पर मौजूद तीन एयरकाफ्ट को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मियांवाली एयरबेस में घुसने के लिए आतंकियों ने सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। वे दीवार पर सीढ़ी लगाकर चढ़े थे और भी एक के बाद एक हमले करने लगे थे।

धमाके के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक बयान में तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा इस हमले में कई हमलावर शामिल थे।

Exit mobile version