Wednesday, 18 June 2025

ऑस्ट्रिया में छात्र ने बरपाया कहर, 9 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

Austria News :  ऑस्ट्रिया के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्राज के एक स्कूल में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब…

ऑस्ट्रिया में छात्र ने बरपाया कहर, 9 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

Austria News :  ऑस्ट्रिया के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्राज के एक स्कूल में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्र हथियार लेकर परिसर में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दर्दनाक घटना में सात छात्रों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। गोलीबारी के बाद हमलावर छात्र ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

गोलीबारी से मची अफरा-तफरी

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे गोलियों की आवाजें सुनाई दीं और कुछ ही देर में हालात बेकाबू हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र ने बिना किसी चेतावनी के जिसे भी सामने देखा, उस पर गोली चला दी। बाद में वह वॉशरूम में गया और खुद की जान भी ले ली।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

फायरिंग की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्कूल को तत्काल खाली कराया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में कोई खतरा नहीं है।

ग्राज की मेयर एल्के काहर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में सात छात्र, एक स्टाफ सदस्य और खुद हमलावर शामिल हैं। मामले की जांच के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और संयम बरतने की अपील की है।  Austria News

आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, जयशंकर की पाक को दो टूक चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post