Nehal Modi

Nehal Modi :  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़ी जांच को लेकर भारत को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ( Nirav Modi)  के भाई नेहल दीपक मोदी ( Nehal Deepak Modi)  को अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त अपील पर की गई, जिसे अमेरिका (America)  के न्याय विभाग ने स्वीकार किया। गिरफ्तारी 4 जुलाई को भारत सरकार के औपचारिक प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत हुई है। अब नेहल मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अमेरिका में शुरू हो चुकी है। अमेरिका के अभियोजन पक्ष ने अदालत में जो शिकायत दाखिल की है, उसके अनुसार नेहल पर दो गंभीर आरोप हैं—पहला, अपने भाई नीरव मोदी की अवैध गतिविधियों में मदद करना और दूसरा, करोड़ों रुपये के अवैध धन को विदेशी खातों व शेल कंपनियों के जरिए छुपाना और इधर-उधर करना।

सबूत मिटाने का भी आरोप

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल चार्जशीट में नेहल को सह-आरोपी के रूप में नामित किया गया है। जांच एजेंसियों का आरोप है कि उसने घोटाले के सबूत नष्ट करने में भी भूमिका निभाई थी। बता दें कि यह मामला करीब 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है, जिसे भारत के बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी में से एक माना जाता है। नेहल मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने 2019 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वह बेल्जियम का नागरिक है, जिसका जन्म एंटवर्प में हुआ था। वह अंग्रेज़ी, हिंदी और गुजराती भाषाओं का जानकार है। इससे पहले नीरव मोदी और निशाल मोदी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

17 जुलाई को अगली सुनवाई

नेहल मोदी के प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को निर्धारित है, जिसमें ‘स्टेटस कॉन्फ्रेंस’ की जाएगी। संभावना है कि नेहल की ओर से जमानत याचिका भी दाखिल की जाएगी, जिसका अमेरिका में अभियोजन पक्ष जोरदार विरोध करेगा। बता दें कि नीरव मोदी इस वक्त ब्रिटेन की जेल में है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। उसका मामा मेहुल चोकसी इस घोटाले का एक और मुख्य आरोपी है, जो अब तक भारत से फरार है। नेहल की गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसियों के लिए न केवल एक रणनीतिक और कूटनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है, बल्कि इससे इस घोटाले के सभी पात्रों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिल सकती है।     Nehal Modi

नोएडा में निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा, जुटे हजारों भक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।