Thursday, 25 April 2024

Texas School shooting- अमेरिका के एक स्कूल पर 18 साल के हमलावर ने किया, हमले से पहले अपनी दादी को मारी गोली

Texas School shooting-अमेरिका देश के टेक्सास राज्य के उवाल्डे शहर के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग (Texas School shooting) का…

Texas School shooting- अमेरिका के एक स्कूल पर 18 साल के हमलावर ने किया, हमले से पहले अपनी दादी को मारी गोली

Texas School shooting-अमेरिका देश के टेक्सास राज्य के उवाल्डे शहर के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग (Texas School shooting) का मामला सामने आया है। हमलावर की उम्र 18 साल बताई जा रही है। इस फायरिंग में 23 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 19 स्टूडेंट, दो टीचर और एक हमलावर की दादी शामिल है। खबरों के मुताबिक हमलावर ने स्कूल पर फायरिंग करने से पहले अपनी दादी पर ही गोली चला दी थी।

टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई फायरिंग –

टेक्सास राज्य के उवाल्डे शहर के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्ष के हमलावर ने उस समय फायरिंग की जब स्कूल चल रहा था। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि स्कूल पर हमला करने वाला हमलावर कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल का हाईस्कूल का छात्र था।

दादी को गोली मरने के बाद पहुंचा स्कूल में फायरिंग करने –

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी की तरफ से बयान आया है कि स्कूल पर हमला करने से पहले हमलावर ने अपनी दादी को गोली मारी थी। गोली लगने के उसकी दादी को सेंड एंटीवियो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर अभी भी उनका इलाज चल रहा है। दादी को गोली मारने के बाद हमलावर स्कूल की तरफ निकल गया रास्ते में उसने एक वाहन को भी टक्कर मारी। इसके बाद स्कूल पहुंचने के बाद वह अलग-अलग कक्षाओं में घुसकर फायरिंग करने लगा। फायरिंग के दौरान हमलावर ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। इस हमले में 19 छात्रों की मृत्यु हो गई जबकि स्कूल के 2 अध्यापक भी मारे गए हैं।

Terror Funding Case- दिल्ली अदालत आज करेगी फैसला, यासीन मलिक को मिलेगी फांसी या उम्रकैद

घटना पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान –

टैक्सास के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में हुई फायरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गॉड के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे?

Related Post