Russia Ukraine War

Russia Ukraine War :  यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई दिनों-दिन और भीषण होती जा रही है। शुक्रवार की रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ऐसा विनाशकारी हवाई हमला किया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। इस हमले में राजधानी के कई इलाकों में जबरदस्त तबाही हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। रूसी वायुसेना ने पुष्टि की है कि उसने शुक्रवार रात यूक्रेन पर कुल 550 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इनमें बड़ी संख्या में ‘शाहिद ड्रोन’ का इस्तेमाल किया गया, साथ ही 11 मिसाइलें भी दागी गईं। कीव में मौजूद अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ‘एपी’ के संवाददाताओं ने बताया कि रातभर आसमान में ड्रोन की गूंज, विस्फोटों की आवाजें और मशीन गन की फायरिंग होती रही।

कीव को ही बनाया गया निशाना

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बताया कि यह हमला पूरी तरह से राजधानी को निशाना बनाकर किया गया था। हमले में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 का इलाज अस्पताल में जारी है। यूक्रेन की वायुसेना का दावा है कि उसने इस भीषण हमले में 270 से अधिक हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, जिनमें दो क्रूज मिसाइलें भी शामिल थीं। यूक्रेनी सेना के मुताबिक 208 अन्य हवाई हमले उनके रडार से बाहर हो गए, जिन्हें ‘जाम’ कर दिया गया माना जा रहा है।

इस हमले की खास बात यह रही कि यह वारदात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के कुछ ही घंटों बाद सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की ओर से 9 मिसाइलों और 63 ड्रोन के जरिए 8 अलग-अलग स्थानों पर हमले किए गए। वहीं, यूक्रेनी वायुसेना द्वारा रोके गए ड्रोन का मलबा राजधानी के करीब 33 इलाकों में गिरा।

रूस को लगा बड़ा झटका

इस बीच रूस को इस युद्ध में एक बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी नौसेना के उप प्रमुख मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जनरल मिखाइल गुडकोव यूक्रेन सीमा के निकट कुर्स्क क्षेत्र में मारे गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जनरल की मौत ‘सैन्य अभियान’ के दौरान हुई है, हालांकि इस अभियान की बारीकियां साझा नहीं की गईं।    Russia Ukraine War

उत्तर प्रदेश के 45 खास अफसरों को CM योगी ने दिया बड़ा गुरू मंत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।