Site icon चेतना मंच

Turkey Earthquake – ‘बचा लो जिंदगी भर गुलामी करूंगी’ .. तुर्की सीरिया में भय का भयानक मंजर

Turkey Earthquake

Turkey Earthquake Update- तुर्की सीरिया में आए भूकंप के सात बड़े झटकों ने 7000 से भी अधिक लोगों की जिंदगी निगल ली। एक के बाद एक आए 7 विनाशकारी झटको में अब तक 7000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 30000 से भी अधिक लोग घायल है, और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। भूकंप के इस विनाशकारी झटके ने तुर्की और सीरिया की 6000 से भी ज्यादा इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक इस भूकंप ने लगभग 2.3 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है। डेढ़ लाख से भी अधिक लोग बेघर हो चुके हैं।

मौत के आंकड़ों में हो सकता है इजाफा-

तुर्की सीरिया में सोमवार को चार्ट बड़े झटकों के बाद मंगलवार को भी रिएक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप आए। तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन ने बताया है कि हादसे में अब तक 5400 लोगों की जान गई है, वहीं सीरिया के मलबे से 1800 शव निकाले जा चुके हैं। भूकंप प्रभावित 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के क्षेत्रीय आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड अनुसार अगले 48 घंटे बेहद अहम है। क्योंकि इसके बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने की संभावनाएं बेहद कम हो जाएंगी।

Advertising
Ads by Digiday

Turkey Earthquake – बचा लो, जिंदगी भर करूंगी गुलामी –

सीरिया के घटनास्थल से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो है उस स्थान का जहां एक 10 वर्ष की बच्ची व उसकी 3 वर्षीय बहन मलबे में 17 घंटे से दबी हुई थी। जब बचाव दल वहां पहुंचा तो मासूम ने बचाव दल से गिड़गिड़ाते हुए कहा कि – “बचा लो.. जिंदगी भर गुलामी को तैयार हूं”।

Turkey Earthquake : गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीमे तुर्की रवाना

Turkey live update,  turkey earthquake update,  Syria earthquake

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version