Thursday, 28 March 2024

Twitter Deal ट्विटर और एलॉन मस्क डील पर लगा ब्रेक, जाने क्या है पूरा मामला

Twitter Deal on Hold: ट्विटर और एलॉन मस्क की डील पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। एलॉन मस्क ने इस…

Twitter Deal ट्विटर और एलॉन मस्क डील पर लगा ब्रेक, जाने क्या है पूरा मामला

Twitter Deal on Hold: ट्विटर और एलॉन मस्क की डील पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। एलॉन मस्क ने इस बाबत एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि फिलहाल यह डील कुछ समय के लिए रोक दी गई है। उनकी ओर से अभी इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर डाल दिया गया है। ट्विटर डील को होल्ड पर रखने की वजह स्पैम बताई जा रही है। मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की थी।

Twitter Deal on Hold

एलॉन मस्क ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ट्विटर डील को अस्थायी तौर पर स्थगित किया गया है। दरअसल, ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम/ फेक अकाउंट हैं। आपको बता दें कि ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.9 करोड़ यूजर्स हैं।

आपको बता दें कि मस्क ने पिछले सप्ताह ही इस डील के लिए 7 अरब डॉलर सुरक्षित रखे थे। जिससे वह 44 अरब डॉलर की इस डील को पूरा कर सकें। एलॉन डील होने के वक्त से ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद फेक और बॉट आकाउंट्स को रिमूव करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने डील के वक्त कहा था कि अगर यह डील होती है तो उनकी प्राथमिकता प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को रिमूव करने की होगी।

शॉर्ट सेलर Hindenburg Research ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अगर एलॉन मस्क इस डील से पीछे हट जाते हैं, तो ट्विटर की नई डील की कीमत कम हो जाएगी। हालांकि, डील रद्द होने पर मस्क को एक बड़ी रकम अदा करनी होगी। डील को होल्ड पर डालने की जानकारी आते ही ट्विटर के शेयर में भारी गिरावट का अनुमान है। प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ही कंपनी के शेयर लगभग 20 प्रतिशत तक गिर गए। कुछ दिनों पहले ही एक फर्म ने ट्विटर और मस्क की डील को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई थी।

Related Post