Site icon चेतना मंच

एक ऐसा शहर जहां ठंड में बंद हुई कार स्टार्ट करने के लिए करना पड़ता है गर्मी का इंतजार

Unique Country of The World

Unique Country of The World

Unique Country of The World : भारत में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। ठंड ने दस्तक देते ही लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। ऐसे में लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं ताकि सर्दी से बचा जा सके, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी शहर है जहां   पर इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है कि इस शहर के लोग ठंड से बचने के लिए अपनी कार तक को स्टार्ट करके छोड़ देते हैं।

अब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि भला कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? लेकिन हम आपको बता दें कि ये बात बिल्कुल सच है। इतना ही नहीं अगर इस शहर में एक बार कार बंद हुई तो उसे दोबारा स्टार्ट करने के लिए गर्मी आने तक की राह देखनी पड़ सकती है।

दुनिया का बड़ा अनोखा शहर है याकुत्स्क

दरअसल हम जिस शहर की बात कर रहे हैं उसका नाम रूस है। रूस के याकुत्स्क शहर (जो कि साइबेरिया में स्थित है) दुनिया के सबसे ठंडे शहरों में से एक है। यहां के लोग सर्दियों में इतनी कड़ी ठंड का सामना करते हैं कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से मौसम पर निर्भर हो जाती है।सर्दियों में यहां का तापमान -40 डिग्री तक पहुंच जाता है और कई बार यह -60 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है।

इस खतरनाक ठंड के कारण यहां के लोग अपनी कारों को 24 घंटे स्टार्ट रखते हैं, ताकि अगर जरूरत पड़े तो कार का इंजन आसानी से चालू हो सके। अगर कार को बंद कर दिया जाए तो उसे दोबारा स्टार्ट करने के लिए गर्मी का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इतनी ठंड में इंजन जम सकता है जिसके कारण कार का स्टार्ट होना काफी मुश्किल होता है।

चंद सेकेंड में जम जाता है कुहासा

याकुत्स्क शहर में इतनी खतरनाक सर्दी पड़ती है कि इस शहर में कुहासा (कोहरा) भी बर्फ में बदल जाता है। याकुत्स्क शहर का वातावरण इतना ठंडा होता है कि यहां के लोग अपने कपड़े, जूते यहां तक कि केले जैसे फल भी बाहर नहीं रख सकते हैं। इसके अलावा लोग बाहर कपड़े सुखाने से भी काफी कतराते हैं। यहां के लोग सर्दियों में बर्फ और ठंड से बचने के लिए भारी कपड़े पहनते हैं और अधिकतर समय घर के अंदर ही रहते हैं।

इंग्लैंड में बसा हुआ है भूतों का गांव, भूत देखने आते हैं टूरिस्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version