Site icon चेतना मंच

United Nations : गुतारेस ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर गहरा दुख जताया

United Nations

Gutares expressed deep sorrow over the Odisha train accident

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर दुख जताया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए। बालासोर में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।

United Nations

Odisha Train Accident : पटरियों की मरम्मत के लिए 24 घंटे काम कर रहे दल

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Advertising
Ads by Digiday

संरा महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि महासचिव भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर से बहुत दुखी हैं। बयान में कहा गया है कि गुतारेस मृतकों के परिवारों, भारत के लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र एवं पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी।

United Nations

Delhi News: यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों ने नदी किनारे बनाई मानव श्रृंखला

ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ

महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भारत सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक अचिम स्टेनर ने भी एक ट्वीट में कहा कि वह ओडिशा में हुए दुखद हादसे से जुड़ी खबरों को भारी मन से देख रहे हैं। उन्होंने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version