Site icon चेतना मंच

भारत में बिल्डर की भूमिका में हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump : अमेरिका में बड़ा नारा गूंज रहा है। अमेरिका में गूंजने वाला नारा है कि-” एक बार फिर बनी ट्रंप सरकार”। इस नारे की गंजू अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में पहुंच रही है। असल में सारे सर्वे तथा विश्लेषण को झूठा साबित करके डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सबसे बड़ी कुर्सी राष्ट्रपति के पद पर बैठ रहे हैं। ऐसे में भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों पर भी खूब चर्चा हो रही है। इस बीच भारत में फैले हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी बड़े पैमाने पर चर्चा है।

भारत में बड़ा कारोबार फैला रखा है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे धनवान राजनेता हैं। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत में भी बहुत बड़ा कारोबार फैला हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत में रियल स्टेट से गहरा रिश्ता है। इस कारण अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत का बिल्डर भी कहा जा रहा है।

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार भारत के कई शहरों में है. भारत में रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर में ट्रंप फैमिली ने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है और इन सभी प्रोजेक्ट्स का नाम भी ट्रंप के नाम पर ही है। ट्रंप को रियल एस्टेट का बिजनेस विरासत में मिला था और उसे उन्होंने बुलंदियों पर पहुंचाया. भारत की बात करें, तो Mumbai, Pune, Gurugram और Kolkata जैसे शहरों में आपको ‘ट्रंप टॉवर’ (Trump Tower) देखने को मिल जाएंगे।

Donald Trump की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट का बिजनेस करती है और ट्रंप प्रोजेक्ट्स की ऊंची कीमत होने के बावजूद इनकी बेहद डिमांड रहती है.

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रिबेका ट्रंप टॉवर्स है, जिसमें अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निवेश है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 65 में मौजूद है। गुरुग्राम में 50 मंजिला 2 ट्रंप टॉवर्स हैं और इसका विस्तार भी किया गया है। यहां पर फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Donald Trump:

कोलकाता में भारतीय कंपनी यूनिमार्क ग्रुप, आरडीबी ग्रुप और ट्रिबेका डिवेलपर्स के सहयोग से ‘ट्रंप टॉवर’ को खड़ा किया गया है. इस टॉवर की ऊंचाई 39 मंजिला है। कोलकाता में ट्रंप टावर में मौजूद फ्लैट की शुरुआती कीमत 3.75 करोड़ रुपये है। मुंबई के वर्ली इलाके में भी ‘ट्रंप टॉवर’ है। 700 एकड़ में फैले इस रिहाइशी इमारत के फ्लैट की कीमत करोड़ों में है। वर्ली में 78 मंजिला इमारत है। यहां के प्रोजेक्ट को लोढ़ा ग्रुप की मदद से लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत प्राइवेट जेट सर्विस और ट्रंप कार्ड है। यहां की फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

पंचशील रियल्टी के सहयोग से पुणे में ट्रंप टॉवर्स का बनाया गया है. पुणे में ‘ट्रंप टावर’ के नाम से दो 23 मंजिली इमारतें हैं। ट्रंप टॉवर में एक फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

भारत में पहली बार ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने साल 2013 में एंट्री ली थी और पिछले 9 वर्षों में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार भारत के कई बड़े शहरों में फैल चुका है। ट्रंप की कंपनी ‘द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन’ भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर 5 से ज्यादा लग्जरी रेसिडेंशल प्रॉजेक्ट्स लॉन्च कर चुकी है।

अब आप समझ गए होंगे कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैसे भारत में एक बड़े बिल्डर की भूमिका निभा रहे हैं। Donald Trump :

दुनिया के सबसे बड़े संगठन RSS का बड़ा दिन, बन रही है खास योजना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version