Site icon चेतना मंच

USA NEWS : राहुल गांधी के अदालती मामले पर अमेरिका की नजर : पटेल

International

America's eye on Rahul Gandhi's court case: Patel

वाशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अदालती मामले पर अमेरिका नजर रख रहा है। वाशिंगटन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मानवाधिकारों की सुरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भारत के साथ काम करना जारी रखेगा। यह टिप्पणी अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने की है।

USA NEWS :

Rashifal 28 March 2023- नवरात्रि का 7वां दिन इन जातकों के लिए लाया है शुभ संदेश

23 मार्च को गई थी राहुल की सांसदी

गुजरात में सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें 23 मार्च को दोषी ठहराया। उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।

Advertising
Ads by Digiday

Noida : रिश्वत न देने पर चौकी इंचार्ज ने की मारपीट व बदसलूकी

USA NEWS :

न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान लोकतंत्र की आधारशिला

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने प्रेस वार्ता में कहा कि कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है। हम भारतीय अदालतों में राहुल गांधी के मामले को देख रहे हैं। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अपने भारतीय सहयोगियों के साथ हमारी बातचीत में, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मानवाधिकारों के संरक्षण के महत्व को रेखांकित करना जारी रखेंगे। एक सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि जिन देशों के साथ अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्ते हैं, वहां के विपक्षी दलों के सदस्यों से संपर्क रखना अमेरिका के लिए सामान्य बात है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version