Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
lang="en-US"> वॉशिंगटन:अमेरिका हमले 9/11 से जुड़े दस्तावेज़ आएंगे सामने, जो बाइडेन द्वारा किया वादा हुआ पूरा - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1525
Site icon चेतना मंच

वॉशिंगटन:अमेरिका हमले 9/11 से जुड़े दस्तावेज़ आएंगे सामने, जो बाइडेन द्वारा किया वादा हुआ पूरा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 9/11 हमले वाले जारी दस्तागेज़ के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बाइडेन ने हमले के दौरान पीड़ित लोगों से वादा किया था कि फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन द्वारा जो जांच हुई थी उसी से संबंधित डॉक्यूमेंट जारी कर मामले की छान बीन की जाएगी। हालांकि दोबारा जांच से जुड़ी अधिकारी जानकारी बाइडेन ने सांझा नहीं की है। इस वादे को बाइडेन ने नवम्बर में हुई चुनावी रैलियों में कई बार दोहराया था।

जस्टिस डिपार्टमेंट को ज़ारी हुआ आदेश
बाइडेन ने शुक्रवार को आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने जस्टिस डिपार्टमेंट से बताया कि डिक्लासिफाई होने वाले डॉक्यूमेंट को दुबारा चेक किया जाए। जिससे इनको आसानी से रिलीज किया जाए। इसको लेकर अटॉर्नी जनरल डॉक्यूमेट की जांच करेंगे और इसके 6 महीने पूरा होने के बाद ये जारी होगा। बाइडेन ने बताया ” मैने जो वादा लोगों से किया था उसको लेकर इस दिशा में कदम उठाने जा रहा हूं। 11 सितंबर के दिन इस हमले के 20 साल पूरे होने वाले हैं।

दस्तावेज से जुड़ी जानकारी होगी ज़रूरी
जारी दस्तावेजों में हमले से जुड़ी जानकारी मिलने के साथ मालूम होगा कि भविष्य में अपनी सुरक्षा को लेकर अमेरिका किस तरह से तैयारियां कर रहा है।
ऑर्डर में साफ कहा गया है कि उन दस्तावेजों को जारी नहीं कर सकते जिनसे देश के सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version