Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने भाषण के दौरान भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों के प्रति अपनी नीतियों का खुलासा किया। ट्रंप ने अपने भाषण में विभिन्न देशों पर टैरिफ नीति के तहत निशाना साधा। जिसमें भारत, चीन, कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को विशेष रूप से घेरा।
ट्रंप की भारत को चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अन्य देश लंबे समय से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगा रहे हैं और अब अमेरिका की बारी है। उन्होंने भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि, भारत अमेरिकी वाहनों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है जो उनके अनुसार अत्यधिक और अन्यायपूर्ण है। ट्रंप ने कहा, चीन अमेरिकी सामानों पर दोगुना टैरिफ लगाता है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ अमेरिका से चार गुना ज्यादा है।
ट्रंप ने की पाकिस्तान की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में पाकिस्तान की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हुए इस तारीफ के लिए धन्यवाद कहा। पाकिस्तान की तारीफ को लेकर ट्रंप का बयान चौंकाने वाला था क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी प्रशासन के कई बयान आ चुके थे, जिनमें पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।
क्या है पूरा मामला?
ट्रंप का यह भाषण अमेरिकी व्यापार नीति और विदेशी नीति के संदर्भ में काफी अहम था। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका अब अपनी व्यापार नीतियों को बदलने के लिए तैयार है और वह उन देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल (आधारित) टैरिफ लागू करेगा, जो अमेरिका के सामान पर उच्च टैरिफ लगाते हैं। 2 अप्रैल से लागू होने वाली इस नई नीति का उद्देश्य अमेरिका के व्यापारिक हितों को बढ़ावा देना और अन्य देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ से होने वाले नुकसान को कम करना है। Donald Trump
ट्रंप को मनाने गए जेलेंस्की खुद हुए नाराज, अब भला कैसे बने बात? यूक्रेनी एंबेसडर ने धरा माथा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।