Site icon चेतना मंच

IPL Qualifier: बैंगलोर ने क्वालीफायर मुकाबले में हासिल की जीत, लखनऊ को 14 रन से मिली हार

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL Qualifier) के फाइनल में पहुंचने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक कदम की दूरी बनाए हुए है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को टीम ने 14 रन से जीतने में कामयाब हुई थी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/4 का स्कोर बना लिया था। वहीं लखनऊ 193/6 का स्कोर ही बना सकी। कप्तान केएल राहुल की 79 रन की पारी भी LSG को जीत नहीं दिलवाने में कामयाब नहीं हुई। लखनऊ सुपर जायंट्स इस हार के साथ IPL से बाहर हो चुकी है।

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज (IPL Qualifier) क्विंटन डिकॉक का बल्ला RCB के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं चल सका। उनको मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन पर आउट किया था। वहीं, मनन वोहरा को मैच में शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 11 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। वोहरा का विकेट हेजलवुड ने हासिल किया था।

Advertising
Ads by Digiday

RCB के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के साथ सिर्फ 54 गेंद में 112 रन बना लिया था। उनके बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का पहुंच गया था। रजत ने दिनेश कार्तिक के साथ 41 गेंद में 92 रनों की साझेदारी भी निभा लिया था। कार्तिक ने भी मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए 23 गेंद में 37 रन बनाया था। उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला। कार्तिक का स्ट्राइक रेट 160.86 पर पहुंच गया था।

पाटीदार पारी के 16वें ओवर में रवि बिश्नोई पर कहर बनकर टूटे। बिश्नोई के चौथे ओवर में पाटीदार ने 26 रन बना दिया था 16वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने खतरनाक दिख रहे रजत को स्ट्राइक दी और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे रवि बिश्नोई याद नहीं रखना चाहते हैं। ओवर की अगली पांच गेंदों पर पाटीदार ने तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

बेंगलुरु की पारी के पहले वाले ओवर में RCB को पहला झटका लगा। टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस खाता खोले बिना आउट हुए थे। उन्हें मोहसिन खान ने आउट किया। मोहसिन ने मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली जो बाहर की ओर निकली गेंद ने बल्‍ले का किनारा लग गया था और विकेटकीपर डिकॉक ने एक आसान कैच लेकर उन्हें चलता किया था।

 

 

 

Exit mobile version