Site icon चेतना मंच

IPL 2022:लखनऊ ने केएल राहुल को टीम में किया शामिल, आईपीएल में बने सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2022

(K L Rahul) Source:DNA India

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीद लिया था। इस सीजन के लिए लखनऊ ने राहुल (K L Rahul) को 17 करोड़ में खरीदा था। वह लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम के कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन दोनों बार उनकी अगुआई में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए और छठे पायदान पर ही बने रहे। उम्मीद है कि लखनऊ के लिए केएल राहुल बतौर कप्तान शानदार खेल दिखाने जा रहे हैं।

स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लास्ट तीन सीजन में दमदार खेल से सबको चौंका दिया था। IPL में उन्होंने 56 मैच खेले हैं और 135.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 914 रन बनाया है। स्टोइनिस के नाम पर 30 विकेट भी दर्ज कर लिया है।

Advertising
Ads by Digiday

रवि बिश्नोई भी (IPL 2022) की खोज करने में लगे हुए हैं। उन्होंने 23 मैचों में 24 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। केएल राहुल और बिश्नोई के अलावा मार्कस स्टोइनिस भी पंजाब किंग्स में रहकर काफी प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं।

अहमदाबाद की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को (15-15 करोड़) और युवा ओपनर शुभमन गिल को (8 करोड़) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। टीम ने हार्दिक को अपना कैप्टन भी बना दिया है।

पंड्या को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बना दिया है। फ्रेंचाइजी ने उम्मीद लगाई है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते हैं तो भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

शुभमन गिल (Subhman Gill) की बात की जाए तो अहदमबाद IPL में उनकी दूसरी टीम हो जाएगी। 2018 के बाद से शुभमन कोलकाता से खेल रहे थे। तब कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीद लिया था। राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में चार करोड़ रुपए में शामिल किया था। इसके बाद 2018 में हैदराबाद ने उन्हें नौ करोड़ रुपए में रीटेन कर दिए गए थे।

 

Exit mobile version