Site icon चेतना मंच

IPL News: लखनऊ ने आईपीएल में हासिल की पहली जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया मुकाबला

(IPL 7th Match LSG Vs CSK)

(IPL 7th Match LSG Vs CSK) Source: The Hindu

नई दिल्ली: ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले आईपीएल (IPL News) के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 211 के टारगेट को 20वें ओवर में हासिल किया है। लखनऊ की जीत के स्टार रहे एविन लुईस जिन्होंने इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने के साथ 55 रन बनाए। उनका साथ दिया यंगस्टर बदोनी ने, जिन्होंने 9 गेंदों में 19 रन की शानदार पारी खेली है।

एक समय मैच (IPL News) लखनऊ की पकड़ से दूर हो गया था, लेकिन लुईस और बदोनी ने 13 गेंदों में 40 रन की सांझेदारी बनाने के बाद 211 के टारगेट को छोटा साबित कर दिया।चेन्नई की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट हासिलकिया था। चेन्नई की तरफ से रन रॉबिन उथप्पा (50) और शिवम दुबे (49) ने बना लिया था।

Advertising
Ads by Digiday

लखनऊ की जीत में लुईस ने निभाया अहम रोल

लखनऊ की जीत में बड़ा रोल लुईस ने निभाया है। कैरेबियाई खिलाड़ी ने विस्फोटक पारी खेलने के साथ 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बना लिया था। उन्होंने शिवम दुबे की गेंद पर सिक्स लगाने के बाद केवल 23 गेंदों पर फिफ्टी पूरा कर लिया था। यह इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक माना जा रहा है। उन्होंने 19वें ओवर में 25 रन जड़कर मैच का रुख पलट दिया था।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं। ब्रावो ने दीपक हुडा को आउट कर ये रिकॉर्ड हासिल किया है। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) के नाम पर दर्ज हो गया था।

टॉस भी इस सीजन में निभा रहा अहम भूमिका

आईपीएल के 15 सीजन की बात करें तो इस सीजन में टॉस बड़ी अहम भूमिका नजर आ रही है। हर टीम टॉस जीतने पर फील्डिंग करना ही पसंद किया जा रहा है। चेन्नई और लखनऊ दोनों ही टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की और मुकाबला गंवा दिया था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी हालात कोई बहुत अलग नहीं नहीं लग रहा है। यहां भी टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी में फायदा मिल चुका है।

 

Exit mobile version