Friday, 19 April 2024

Lucknow Super Giants: आईपीएल में धूम मचा रही है यूपी की टीम

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वे सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इस साल 2 नई…

Lucknow Super Giants: आईपीएल में धूम मचा रही है यूपी की टीम

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वे सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं इस साल 2 नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)  और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया है। इन दोनो टीम का आगाज शानदार रहा है। दोनो ने अभी तक आईपीएल टॉप टीम की सूची में टॉप 2 में जगह बनाई है।

इन दोनो टीम में उतर प्रदेश की टीम लखनऊ का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के प्रदर्शन में कुछ प्लेयर्स ने अहम भूमिका निभाई है। इसमें कप्तान केएल राहुल , आकाश बदौनी और मोहसिन खान का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी प्रतिभा का सबूत दिया है।

प्वाइंट्स टेबल में हासिल किया दूसरा स्थान

आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी काबिलियत से सबको हैरान किया है। केएल राहुल एंड कंपनी (Lucknow Super Giants Record) ने 10 मैच खेले जिसमें उनको 7 में जीत मिली है। वहीं 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें कप्तान केएल राहुल ने अहम योगदान दिया है। वहीं इस टीम में कप्तान के अलावा दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी शानदार प्रतिभा से बहुत लोगों का दिल जीत लिया है।

केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से किया कमाल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल में लखनऊ को टॉप 2 में पहुंचाने में काफी मुख्य भूमिका निभाई है। वे लखनऊ के लिए कप्तानी करते है। उन्होंने 10 मैचों में 56 की औसत में 451 रन बना लिया है। इसमें 2 शतक शमिल है।

आयुष बदौनी ने किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में आयुष बदौनी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने 10 मैच में 138 रन बनाया है। जिसमें गुजरात के खिलाफ हुए मैच में एक अर्ध शतक भी शामिल है। इनको आईपीएल के इस सीजन में एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा है।

यूपी के मोहसिन खान ने गेंदबाजी में मचाया धमाल

उत्तर प्रदेश के संभल से आने वाले बाय हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी किया है। उन्होंने आईपीएल 2022 के इस सीजन में 4 मैचों खेलकर 8 विकेट हासिल किया है। वही उनका इस दौरान इकोनॉमी रेट 6 के आस पास रहा है। अपनी गेंदबाजी से मोहसिन खान ने दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है।

Related Post