Site icon चेतना मंच

Matthew Wade: आउट होने पर मैथ्यू वेड गुस्से में हुए बेकाबू, कुछ ऐसा करने पर ड्रेसिंग रूम में मची खलबली

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) में रोमांचक मुकाबला जारी है। इस मैच का असर प्लेऑफ पर पड़ने जा रहा है लेकिन यहां पर एक विवाद होना शुरू हो गया था। गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट करार दिया था जिसके बाद वे इतना खफा हो गई थे कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद अपना गुस्से में आपा खो दिया था और तोड़फोड़ करने लगे।

गुजरात टाइटन्स की पारी में छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने पहुंच गए थे तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हो गए थे। ग्लेन मैक्सवेल की लेंथ बॉल पर मैथ्यू वेड स्वीप खेला था, लेकिन बॉल सीधा पैड पर जाकर लग गई थी। फील्ड अंपायर ने इसे आउट हो गए थे।

Advertising
Ads by Digiday

https://twitter.com/Tweets_dy_/status/1527299790622470146?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1527299790622470146%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fipl-2022%2Fstory%2Fmatthew-wade-angry-after-getting-out-throwing-bat-in-dressing-room-rcb-vs-gt-ipl-2022-tspo-1466798-2022-05-19

 

मैथ्यू वेड ने यहां रिव्यू लिए और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही दिया गया था। यहां पर ही मैथ्यू वेड (Matthew Wade) नाराज़ हो गए थे। पहले उन्होंने बॉलर ग्लेन मैक्सवेल से बात कर लिया था। बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देख लिया गया था।

लेकिन बवाल होना शुरू हो गया, जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे। यहां पहुंच जाने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक दिया था, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटक दिया था। यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीज़ों को तोड़ना शुरू कर दिया था। मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल होना शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच काफी अहम माना जा रहा हैक्योंकि अगर वह जीत हासिल कर लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ने लगेगी।

अगर मैथ्यू वेड को देखा जाए तो तो वह इसी साल गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ चुके हैं और काफी वक्त के बाद उनकी आईपीएल में वापसी हो चुकी है। मैथ्यू वेड इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अभी तक खेले गए 8 मैच में मैथ्यू वेड सिर्फ 114 रन ही बना पाए हैं
गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये खरीद लिया था।

Exit mobile version