Site icon चेतना मंच

Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट

Delhi Capitals IPL 2022

Delhi Capitals IPL 2022

Corona Positive in IPL 2022: IPL पर एक बार फिर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे है.

पहले ही कैंप में 5 कोरोना पॉजिटिव लोग थे और आज एक नया कोरोना का केस सामने आया है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि Delhi Capitals और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होने वाला मैच कैसे होगा?

>> यह भी पढ़े:- जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुरादाबाद में भगवा यात्रा के दौरान माहौल हुआ तनावपूर्ण

Delhi Capitals IPL 2022: क्या प्लेइंग-11 तैयार कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स?

दिल्ली कैपिटल्स में अब तक कुल 6 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 2 ही खिलाड़ी हैं और बाकी 4 सपोर्ट स्टाफ हैं. 2 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिनमें 1 मिचेल मार्श और दूसरे का नाम आना बाकी है. ऐसे में Delhi Capitals को प्लेइंग-11 तैयार करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए.

लेकिन संकट यह है कि Delhi Capitals ने मेगा ऑक्शन में सिर्फ 7 विदेशी खिलाड़ियों को ही अपने साथ किया था. उनमें भी 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए है, जबकि 1 खिलाड़ी अनफिट है.

>> यह भी पढ़े:- Delhi News: अब दिल्ली में कार, SUV खरीदना हो सकता महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार

मैच करवाने के लिए क्या है IPL के नियम?

कोविड 19 संकट के बीच जब IPL 2022 की शुरुआत हो रही थी, तब कुछ नियम सामने रखे गए थे. इसी में से एक नियम था कि यदि किसी टीम में कोई खिलाडी कोरोना पॉजिटिव आता है, तब मैच कैसे किया जाएगा? इस नियम के मुताबिक, किसी भी टीम को अपने 12 फिट खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी.

यदि उस टीम के पास 12 खिलाड़ी फिट, कोरोना निगेटिव हैं तो ही मैच करवाया जा सकता है. इसमें प्लेइंग-11 के 11 खिलाड़ी और एक सब्सटीट्यूट खिलाड़ी शामिल है. अगर 12 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं तो दोनों टीमों की सहमति से मैच की तारीख बदली जा सकती है.

>> यह भी पढ़े:- Fire In Ludhiana: पंजाब में बड़ा हादसा, झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले
Exit mobile version