IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को आठवीं जीत हासिल हुई है। रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 228 रनों का टारगेट दिया गया। लखनऊ की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 70 रनों की शानदार पारी खेली।
वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स दूसरी पारी में सात विकेट पर 171 रन ही बनाकर (IPL 2023) सीमित हो गई। इस सीजन में दूसरी बार गुजरात ने लखनऊ को हराया है। इससे पहले सिर्फ 135 रन बनाकर भी गुजरात ने जीत हासिल किया था।
गुजरात के बल्लेबाजों ने किया कमाल
गुजरात ने शानदार स्कोर बनाकर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लखनऊ सिर्फ 171 रन ही बना सकी। ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन की शानदार पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक ने 41 गेंदों का सामन करने के बाद हुए 70 रन बनाया था।
ट्रक की चपेट में आने से पिकअप सवार 2 महिलाओं और एक बच्चे समेत 8 की मौत
गुजरात टाइटन्स की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट करने में कामयाब रहे। वहीं नूर अहमद, राशिद खान और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता प्राप्त हुई है।
दूसरी पारी के आखिरी ओवर में SRH को 17 रन की जरूरत थी। अब्दुल समद और मार्को यानसेन ने 5 गेंद पर 12 रन बना लिया था। आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, लेकिन समद लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए।
अब्दुल समद ने 7 ही गेंदों पर 17 रन बना लिया था। 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स के विकेट के बाद हैदराबाद को 7 गेंदों पर 19 रन चाहिए था। समद ने यानसेन के साथ जरूरी रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।