नई दिल्ली। कभी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बिना किसी भी मैच में रोमांच ही खत्म सा हो जाता था। लेकिन, अब देश के हर मैदान में करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी की ही तूती बोल रही है। आईपीएल-2023 में पांचवीं बार चैंपियन बनने वाले चेन्नई सुपर के कप्तान ने जो घोषणा की, वह उनके करोड़ों फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
IPL-2023
अब जल्दी ही दिल्ली से मेरठ तक का सफ़र करें इस खास रेल से, Rapid Rail का प्रथम चरण है तैयार
फैंस की भावनाओं की कद्र करना मेरा कर्तव्य
आईपीएल की समाप्ति पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यानि माही ने कहा कि उन्हें जिस तरह दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है, उसे देखते हुए उनका भी कर्तव्य बनता है कि वह भी उनकी भावना का सम्मान करें। दरअसल, उनसे पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल है, इसके जवाब में धोनी ने कहा कि देश के हर मैदान पर उन्हें दर्शकों का जो प्यार मिलता है, वह उससे अभिभूत हैं। ऐसे में उनका भी यह दायित्व और कर्तव्य है कि वह अपने करोड़ों चहेतों की भावनाओं की कद्र करें। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए माही ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए वह अगले सत्र में फिर से मैदान पर उपलब्ध रहेंगे। उनकी यह घोषणा उनके फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
IPL-2023
Rajsthan News : राजस्थान के झुंझुनू में ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत
करोड़ो फैंस को धोनी ने दिया तोहफा
माही से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है। उन्होंने कहा कि शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये। उन्होंने कहा यह मेरे कॅरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।