Site icon चेतना मंच

IPL-2023 : PBKS और DC के बीच आज होगा मुकाबला

IPL-2023

PBKS and DC will compete today

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये सीजन का 64वां मैच होगा। ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा। पहले चरण के मुकाबले में दिल्ली के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। जहां मेहमान पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हीं के घर में 31 रन से शिकस्त दे दी थी।

IPL-2023

Gorakhpur : नहीं रहे पूर्वांचल के नेता पंडित हरिशंकर तिवारी, मुक्तिधाम पर होगा अंतिम संस्कार

दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वे सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज कर सके, जबकि 8 मुकाबले गंवा दिए। उनके सिर्फ 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में अंतिम पायदान पर हैं। बात करें पंजाब किंग्स की तो शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने अब तक 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाए हैं, वे 12 अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के पास अब भी मौका है कि वो प्लेऑफ के लिए अंतिम चार में अपना दावा ठोक सके। लेकिन, दिल्ली की टीम उनको हराकर अपने साथ-साथ उनका काम भी खराब कर सकती है।

मैच की पिच रिपोर्ट

आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला वैसे तो एक न्यूट्रल वेन्यू धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इसे पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड भी बताया जा रहा है। धर्मशाला में इस सीजन अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। बर्फीली पहाड़ियों से घिरे इस खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए कुछ ना कुछ मौजूद रहने के आसार हैं।

Shahjahanpur : बच्चियों के कपड़े उतारकर निजी अंगों को नोचता था शिक्षक, देखें वीडियो

IPL-2023

किसी ओर करवट बदल सकता है धर्मशाला का मौसम

अब तक आईपीएल 2023 में जितने भी मैदानों पर मैच खेले गए हैं, अधिकतर जगह पर खिलाड़ियों को जमकर पसीना बहाना पड़ा है। लेकिन, धर्मशाला में उनको थोड़ी राहत मिल सकती है। धर्मशाला का तापमान आमतौर पर ठंडा ही रहता है और ये मुकाबला भी शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। आज आसमान में बादल रहेंगे, थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है, लेकिन ये उतनी नहीं होगी कि मैच पर प्रभाव डाल सके।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version