लखनऊ। आईपीएल-2023 में 63वां लीग मैच आज खेला जाएगा। इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। आज यानी 16 मई, को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेंगी। इस सीज़न दोनों के बीच यह पहला मुकाबला खेला जाएगा।
IPL-2023
मुंबई तीसरे और लखनऊ चौथे नंबर पर
आईपीएल 16 में दोनों ही टीमें 12-12 मैच खेल चुकी हैं। इसमें मुंबई 7 जीत और 14 प्वाइंटस के साथ तीसरे और लखनऊ 6 जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 प्वाइंटस हासिल कर प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है। इस मैच में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें अपने-अपने खाते में 2 प्वाइंटस जोड़ना चाहेंगी।
Rashifal 16 May 2023- मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा जानें यहां
पिछले दो मुकाबलों में लखनऊ की हुई है जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आईपीएल में अब तक सिर्फ दो बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों बार लखनऊ ने जीत अपने नाम की है। दोनों के बीच पहला मैच पिछले सीज़न (IPL-2022) में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 18 रनों से विजयी रही थी। वहीं, दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें एक बार फिर लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में लखनऊ ने 36 रनों से बाज़ी मारी थी।
IPL-2023
लखनऊ के लिए करो या मरो का मुकाबला
बता दें कि दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों के बीच सिर्फ मुंबई में ही मैच खेले गए हैं। ऐसे में आज लखनऊ होम ग्राउंड का फायदा उठा सकती है। अगर लखनऊ आज का मैच गंवा देती है, तो वो प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएंगे। वहीं मुंबई के पास मैच गंवाने के बाद भी मौका रहेगा। अब देखना दिलचस्पा होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है।
Noida News : ग्रीन वैली एकेडमी के पुस्तकालय की वर्षगांठ पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
पहले बल्लेबाज़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, ट्रिस्टन स्टब्स, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ।
पहले गेंदबाज़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, ट्रसिटन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :
पहले बल्लेबाज़ी : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक।
पहले गेंदबाज़ी : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आवेश खान, आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।