Site icon चेतना मंच

IPL 2023: मुंबई ने जीता एलिमिनेटर, लखनऊ को 81 रन से हराया

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल में चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराया है। इस जीत से रोहित शर्मा की टीम लीग के मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में प्रवेश हो चुकी है।

क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से मुकाबला होना है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो चुकी थी।

नये पासपोर्ट के लिए राहुल की अर्जी : कोर्ट ने पूर्व भाजपा सांसद से मांगा जवाब

अकाश मधवाल ने की शानदार गेंदबाजी

मुंबई के आकाश मधवाल (IPL 2023) ने महज 5 रन देकर 5 झटके दिया था। बॉलिंजर ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किया था। मधवाल ने IPL का पांचवां बेस्ट स्पेल भी फेंका था।

उनसे पहले अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट हासिल किया था।

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। आखिरी में नेहल वाधेरा ने 12 बॉल पर 23 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमाए।

सूर्या-ग्रीन ने  बनाई शानदार साझेदारी

पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद पर फिफ्टी की साझेदारी बनाया था। दोनों ने 38 बॉल पर 66 रन बनाए। सूर्या 20 बॉल में 33 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूट गई थी। सूर्या के बाद कैमरून ग्रीन भी नवीन-उल-हक का शिकार हो गए। ग्रीन ने 41 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स – क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

 

Exit mobile version