Site icon चेतना मंच

Ind Vs SA: दूसरे मैच में पेस बैटरी का चल सकता है जादू, बुमराह निभाएंगे अहम भूमिका

Ind Vs SA

(Ind Vs SA) Source: Amar Ujala

नई दिल्ली: जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज वाले दूसरे मैच का दूसरा दिन जारी है। पहली पारी में टीम इंडिया 202 रन पर ही आल आउट हो गए थी। जवाब में सा.अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाया है। कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन क्रीज पर बने हुए हैं।

आज सारा दारोमदार भारतीय तेज गेंदबाजों (Fast Bowlers) के कंधों पर रहेगा। मैच के पहले दिन टीम इंडिया (Ind Vs SA) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohd Siraj) को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, लेकिन दूसरे दिन मैच से ठीक पहले वो वार्म-अप करते हुए नजर आ रहे हैं और आज बॉलिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

टीम इंडिया (India) के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से मैच के दूसरे दिन बहुत उम्मीद बढ़ चुकी है। पहले टेस्ट में इन तीनों गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करने के साथ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

तीनों की सधी हुई गेंदबाजी की वजह से ही भारत ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल किया था। आज भी इन गेंदबाजों से वैसी ही बॉलिंग की उम्मीद की जा रही है। वहीं, अश्विन और शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी इस मैच में अहम भूमिका निभानी होगी।

जोहान्सबर्ग (Johannesburg) टेस्ट के पहले दिन भारत का मध्यक्रम का बैंटिंग में काफी साधारण प्रदर्शन रहा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) ने टीम को शानदार शुरुआत दिया, लेकिन वो बड़ी पारी (Inning) नहीं खेलने में कामयाब नहीं हुए।

वहीं, खराब फॉर्म में जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) ने एक बार बड़ी पारी खेलने से चूक गए। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करने के बाद टीम को संभाल लिया। लेकिन कोहली की चोट के कारण खेल रहे विहारी भी जल्दी आउट हो गए।

इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केवल 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हो गए। फिर अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाने के बाद भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाने में कामयाब हुए।

 

Exit mobile version