Site icon चेतना मंच

IPL Record: आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने बनाई अलग पहचान, अपने प्रदर्शन से जीता सबका दिल

IPL Record: आईपीएल 2022 के फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटंस (IPL Record) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं इस सीजन के आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपनी कला से सबको प्रभावित किया है। आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है। जिसमें सभी खिलाड़ी खुद को साबित करते हैं।

इस सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स (IPL Record) और लखनऊ समेत 10 टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपने रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है। इसमें हार्दिक पांड्या, मोहसिन खान, डेविड मिलर, उमरान मालिक और केएल राहुल का नाम सूची में शामिल है।

हार्दिक पांड्या ने ऑल राउंड प्रदर्शन से जीता सबका दिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। हार्दिक ने इस सीजन में 15 मैच में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बना लिया। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रहा। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट हासिल किए। आईपीएल फाइनल में उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।

राजस्थान के जॉस बटलर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जॉस बटलर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। इस सीजन में उन्होंने बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इसके लिए बटलर को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये भी इनाम में दिया गया था। यही नहीं उनको इसके अलावा सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा छक्के, पावरप्ले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स और गेमचेंजर अवॉर्ड भी दिया गया था। उन्होंने 17 पारियों में 863 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

भारत के युजवेंद्र चहल ने लिए सबसे ज़्यादा विकेट

राजस्थान के स्टार खिलाड़ी और दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने फाइनल में एक विकेट हासिल करते हुए वानिंदु हसारंगा को पीछे कर दिया था और कुल 27 विकेट के साथ ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए। युजवेंद्र चहल ने पहले भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक बने सुपर स्ट्राइकर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चमकते हुए सितारे दिनेश कार्तिक को इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर का अवार्ड मिला है। उन्होंने इस सीजन में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाया था। कार्तिक को इस अवॉर्ड के तौर पर Tata की चमचमाती Punch कार दी गई है।

रजत पाटीदार ने आईपीएल में बनाया सबसे तेज़ शतक

इस सीजन के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। वहीं उन्होंने 54 गेंदों पर 112 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी ने किया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा स्ट्रोक नहीं लगाने दिया और गेंदबाजी से सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया। उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट हासिल किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version