आईपीएल में 2 नई टीम हुई शामिल, लखनऊ बनी आईपीएल की सबसे महंगी टीम
Anzar Hashmi
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। वर्तमान की बात करें तो लगभग 8 टीमें इसका हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक आईपीएल में 2 नई टीमें लखनऊ (LUCKNOW) और अहमदाबाद (AHMEDABAD) जुड़ने जा रही हैं। दोनों टीमों पर कुल 12,715 करोड़ रुपये (1.7 बिलियन डॉलर) खर्च किया जा चुका है। इस कीमत की किसी को अपेक्षा नहीं थी। वहीं लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए बिजनेस टायकून संजीव गोयनका के RP-SG ग्रुप ने 7,090 करोड़ की बोली लगाई थी जिसके बाद आईपीएल में लखनऊ सबसे महंगी टीम बन चुकी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) सबसे महंगी टीम थी जो 111.90 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी।
खेल बजट से तीन गुना अधिक है लखनऊ टीम की वैल्यू
2008 में डॉलर की बात करें तो एक्सचेंज रेट 48-49 रुपये के बीच टिका हुआ था। अभी एक अमेरिकी डॉलर की वैन्यू 75 रुपये से अधिक हो चुकी है। अब इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि (RP-SG) ग्रुप की बोली कितनी ज्यादा है। भारत ने साल 2021-22 के बजट में खेल के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये अलॉट किया जा चुका है। लखनऊ टीम की वैल्यू उससे तीन गुना अधिक है। बीसीसीआई (BCCI) की बात करें तो 2022 से आईपीएल में हिस्सा ले रही दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद लगाई गई थी। राशी 12,500 करोड़ (CRORE) रुपये हो गई जो काफी ज्यादा है।
गोयनका ने बताया कि, ‘आईपीएल ने इससे बड़े ब्रैंड तैयार कर दिए हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नै सुपरकिंग्स को देखिए और कुछ अन्य को भी देखा जाए तो, वे आम बड़े नाम हैं, देश के सबसे बड़े ब्रैंड में शामिल हैं ‘।