IPL 2023 : आईपीएल 2023 के अब तक 43 मैच खेले जा चुके है जबकि 43 वे मैच में सोमवार की शाम लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें बेंगलुरु ने लखनऊ को उसके घर में ही मात दे दी थी। इस टी20 लीग का 44वां मैच आज मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात के बीच रात 7.30 बजे से होगा। तो चलिये जानते है दिल्ली बनाम गुजरात का मैच कौन जीतेगा।
IPL 2023 :
भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है। जिसका 44वां मैच आज मंगलवार को गुजरात व दिल्ली के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होना है। बात करें दिल्ली व गुजरात के बीच खेला जाने वाला ये मैच कौन जीतेगा तो आपको बता दे आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ काफी बेहतर है। जिसके अनुसार कहा जा सकता है ये मैच गुजरात टाइटंस जीतेगी।
अब तक आमने सामने|
आईपीएल में gujrat Titans vs delhi capital हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ज्यादा मैच नही खेले गए है। क्योंकि दिल्ली आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है। जबकि गुजरात हाल ही में आईपीएल टी20 लीग से जुड़ी है लेकिन गुजरात ने एक बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा भी किया। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली व गुजरात के बीच अब तक मात्र 2 ही मैच खेले गए है। ये दोनों ही मैच गुजरात टाइटंस ने जीते है। जबकि दिल्ली अभी तक गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश में है।
लेकिन दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो गुजरात टीम इस सीजन में अब तक 8 मैच खेल चुकी है। जिसमें GT टीम ने 6 मैच जीते है और 12 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पहले पायदान पर है।जबकि दिल्ली टीम ने भी 8 ही मैच खेले है। जिसमें से मात्र 2 मैच जीत सकी और DC 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी गुजरात टीम का प्रदर्शन दिल्ली के मुकाबले काफी बेहतर है।
आईपीएल 2023 में दिल्ली व गुजरात दूसरी बार एक दूसरे का सामना कर रही है। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 04 अप्रैल को इस सीजन का 7वां मैच दिल्ली में खेला गया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाये थे। जवाब में गुजरात ने इस मैच में 18.1 ओवरों में 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की कर ली थी।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश ढुल।
कुल आईपीएल मैच – 02
GT ने जीते – 02
DC ने जीते – 00