IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन का 53वां मुकाबला आज कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मेजबान केकेआर अबतक खेले 10 मैच में 4 जीत और 6 हार के साथ आठवें पायदान पर है। वहीं मेहमान पंजाब किंग्स की टीम 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ एक पायदान ऊपर सातवें नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों के लिए आखिरी के मैच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए करो या मरो के हो गए हैं। ऐसे में दोनों के बीच सोमवार को इडेन गार्डन्स में धमाकेदार भिड़ंत होने वाली है।
IPL 2023 :
सुपर संडे में दर्शकों को मिला था, पूरा रोमांच
वहीं आईपीएल में सुपर संडे को होने वाले दोनों मैच में दर्शकों को भरपूर मजा आया। पहला मुकाबला गुजरात और लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें गुजरात में अपने घर में खेलते हुए लखनऊ को 227 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लखनऊ 171 पर ही सिमट गई। वही दूसरा मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने हैदराबाद को 214 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर में 217 रन बनाकर जीत हासिल कर ली, लास्ट बॉल पर 5 रन चाहिए था जिस पर अब्दुल समद ने संदीप शर्मा की बॉल पर सीधे सिक्स मार के जीत राजस्थान रॉयल से दूर कर दी।
हाइ स्कोरीग हो सकता है मैच
कोलकाता का विकेट बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। यहां इस बार कोई भी स्कोर सेफ नहीं माना जा रहा है। गेंद पिच पर स्पिन तो हो रही है लेकिन इतनी नहीं कि उसका मैच पर असर पड़े। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर 200 रन से ज्यादा वाला मैच देखने को मिल सकता है। जहां बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। अबतक सीजन में खेले गए चार मैचों में पहली पारी का औसत 222 रन रहा है। सोमवार को गर्मी रहेगी ऐसे में ओस की संभावना कम हो जाती है। दोनों टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं। पंजाब किंग्स ने तो लगातार चार मैच में 200 से ज्यादा रन स्कोर करने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में चौकों छक्कों की बारिश के बीच दर्शकों को एक और रोमांचक हाई स्कोरिंग में इडेन गार्डन्स में देखने को मिलने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
सोमवार का दिन कोलकाता में बेहद गर्म रहेगा। दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम होते होते तापमान में गिरावट आएगी। शाम सात बजे जब टॉस होगा उस वक्त तापमान तकरीबन 34 डिग्री रहेगा। उसके बाद वक्त के साथ तापमान में गिरावट आएगी लेकिन वो भी 30 डिग्री तक ही मैच खत्म होने तक जाएगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।