Site icon चेतना मंच

IPL 2023 : आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस होंगे आमने-सामने

IPL 2023: Rajasthan Royals and Gujarat Titans will be face to face in IPL today

IPL 2023: Rajasthan Royals and Gujarat Titans will be face to face in IPL today

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन का 48वां मैच होगा। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला ये मैच शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।

IPL 2023 :

बदला लेने उतरेगी GT कि टीम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में चौंकाते हुए 3 विकेट से शिकस्त दे दी थी। अब आज गुजरात टाइटंस की टीम अपने घर में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। अब तक इस सीजन में 9 मैचों में 6 मैच जीतकर गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि राजस्थान 9 में से 5 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और कैसा रहेगा मौसम का हाल।

बैटिंग के लिए मददगार बन सकता है यह पिच
आज राजस्थान के धुरंधर और गुजरात टाइटंस के चैंपियंस जयपुर के जिस सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टकराने वाले हैं, वहां अब तक इस सीजन में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं। इस पीच पे बल्लेबाज यहां पर जरूर रनों की बारिश कर सकते हैं,तो एैसे मे गुजरात को शुभमन गील और कप्तान हार्दिक पांड्या से काफी उम्मिद होगी लेकिन ये भी साफ है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को गेंदबाजों की कंजूसी का सामना करना पड़ेगा। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स और तेज गेंदबाज, दोनों को ही बराबर सफलता मिलती है।

क्या मौसम डालेगा मैच में खलल
जैसा कि फिलहाल हम देख रहे हैं कि उत्तर भारत में मौसम इस बार कुछ अलग ही रूप दिखा रहा है और मई में भी ठंडक का अहसास है और बारिश भी हो रही है। ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों की नजरें भी आसमान पर टिकी होंगी। अच्छी खबर ये है कि जयपुर में गुरुवार को बारिश नहीं हुई, जबकि आज यहां आसमान में बादलों की आवाजाही तो जारी रहेगी लेकिन बारिश की उम्मीद बहुत कम है। फैंस भी यही उम्मीद करेंगे कि बिना किसी बाधा के पूरा मुकाबला देखने को मिले। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने का अनुमान है।

राजस्थान और गुजरात, दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर खासतौर पर नजरें रहेंगी। इनमें सबसे ऊपर नाम है राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल का जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था और जयपुर में जब पिछली बार उतरे थे तब भी अर्धशतकीय पारी खेलकर वो चेन्नई के खिलाफ ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे। इसके अलावा जोस बटलर एक बार फिर सबके पसंदीदा रहेंगे। वहीं गुजरात के लिए पिछले कुछ मैचों में कप्तान हार्दिक पांड्या रंग में नजर आ रहे हैं, और राशिद खान-नूर अहमद की स्पिनर जोड़ी से विरोधी बल्लेबाजों को फिर से सावधान रहना होगा।

Noida News : संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Exit mobile version