Monday, 28 April 2025

IPL 2025 : ऐसा करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी बनेंगे बल्लेबाज डेविड मिलर

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 के 13वें मैच में LSG  और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा…

IPL 2025 : ऐसा करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी बनेंगे बल्लेबाज डेविड मिलर

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 के 13वें मैच में LSG  और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा । लखनऊ इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलेगी। मेज़बान टीम LSG इस मैच में अपनी दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी, जबकि पंजाब किंग्स से भी बड़ी उम्मीदें होंगी।

इस मुकाबले में सबकी निगाहें LSG के प्रमुख बल्लेबाजों, निकोलस पूरन और मिचेल मार्श पर टिकी होंगी। पूरन ने इस सीजन के पहले दो मैचों में शानदार 145 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है, वहीं मिचेल मार्श 124 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं। इस बीच,  स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

IPL 2025 में नाबाद लौटे डेविड मिलर

डेविड मिलर ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए दोनों मैचों में नाबाद पारी खेली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 13 रन बनाकर नाबाद वापसी की थी। दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि SRH के खिलाफ LSG को 5 विकेट से शानदार जीत मिली। अब डेविड मिलर अपने तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।

डेविड मिलर को मात्र 36 रन की जरूरत

 मिलर को आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे करने के लिए केवल 36 रन की आवश्यकता है। मिलर ने आईपीएल में 132 मैचों की 124 पारियों में 36.59 के औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 2964 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। यदि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले 28वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

आईपीएल में 3000 रन का मील का पत्थर

अगर डेविड मिलर यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बनेंगे। इससे पहले, एबी डिविलियर्स (5162 रन), फॉफ डुप्लेसी (4650 रन) और क्विंटन डिकॉक (3259 रन) इस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। डेविड मिलर के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बना दिया है। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि वह अगले मैच में क्या कमाल करते हैं और क्या वह इस सीजन 3000 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा छू पाते हैं।

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों द्वारा आईपीएल में बनाए गए सबसे ज्यादा रन

  1. एबी डिविलियर्स – 5162 रन

  2. फॉफ डुप्लेसी – 4650 रन

  3. क्विंटन डिकॉक – 3259 रन

  4. डेविड मिलर – 2964 रन (36 रन दूर)    IPL 2025 :

 

EPFO : EPFO से 5 लाख तक निकासी की सुविधा, जानिए इसके फायदे ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post