IPL 2025 : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की शानदार जीत के बाद मैदान के बाहर भी एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, जो अपनी गंभीरता और क्रिकेट रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं, इस बार अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रनों की रोमांचक जीत के बाद जब लैंगर पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे, तो कुछ ऐसा हुआ जिसने वहां मौजूद सभी पत्रकारों और स्टाफ को हंसी में डाल दिया। एक पत्रकार का मोबाइल फोन जो रिकॉर्डिंग के लिए लैंगर के पास रखा गया था, अचानक बजने लगा। फोन कॉल घर से था—और मजे की बात यह रही कि लैंगर ने झिझके बिना फोन उठा लिया और बातचीत करने लगे! इस हल्के-फुल्के पल ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
टीम ने दर्ज की दूसरी जीत
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बावजूद मुंबई इंडियंस 191 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रनों से हार गई। यह लखनऊ की इस सीजन की दूसरी जीत थी, जिससे टीम के आत्मविश्वास को खासा बल मिला।
मयंक यादव की फिटनेस पर भी बोले लैंगर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लैंगर ने युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की चोट को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि मयंक फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। लैंगर ने कहा, “मैंने मयंक का बॉलिंग वीडियो देखा है, वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं। देश में उनके जैसा तेज़ गेंदबाज़ शायद ही कोई और हो।” IPL 2025 :
Delhi : निजी स्कूल फीस पर बवाल : ‘आप’ ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।