IPL 2025 : आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इस हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी पर कड़ी नाराजगी जताई।
मुंबई इंडियंस की दमदार जीत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए, जिससे KKR की टीम महज 16.2 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रियान रिकेलटन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को आसान जीत दिलाई।
अजिंक्य रहाणे का बयान
मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा, “यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट था, जहां 180-190 रन बनने चाहिए थे। लेकिन हमारे बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमें जल्द से जल्द अपनी गलतियों से सीखना होगा।”
रहाणे को KKR ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है। वेंकटेश अय्यर, जिन्हें KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में साइन किया था, इस सीजन में अब तक कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
हार्दिक पांड्या की प्रतिक्रिया
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “टीम के सामूहिक प्रयास से मिली इस जीत से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता। अश्विनी कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। स्काउट्स ने बेहतरीन काम किया है और हमें ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने में खुशी होती है।” IPL 2025 :
National News : भारत में 6G की तैयारी, 2030 तक लॉन्च होने की संभावना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।