Friday, 25 April 2025

IPL 2025 : PBKS-RR की जंग : क्या कहती है पुरानी टक्करों की कहानी?

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और इसी बीच एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा…

IPL 2025 : PBKS-RR की जंग : क्या कहती है पुरानी टक्करों की कहानी?

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और इसी बीच एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है — पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR)। यह मुकाबला 5 अप्रैल को मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों की निगाहें जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में मजबूती पाने पर होंगी। आइए जानें इस बहुप्रतीक्षित मैच से जुड़ी अहम बातें, टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन:

अब तक का प्रदर्शन: किस टीम का पलड़ा भारी?

  • पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरुआत की है, और शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज़ है।

  • दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक जीत हासिल हुई है। हालांकि, चेन्नई के खिलाफ पिछली जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: कौन है आगे?

  • दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं।

  • इनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स को 11 मैचों में जीत मिली है।

  • 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

पिछली 5 भिड़ंतों में राजस्थान ने 3 और पंजाब ने 2 मैचों में बाज़ी मारी है।  IPL 2025

मुल्लानपुर पिच रिपोर्ट: बल्लेबाज़ों या गेंदबाज़ों का खेल?

  • यह मैदान अब तक केवल 5 आईपीएल मैचों की मेज़बानी कर चुका है।

  • पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 2 बार जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 3 बार विजेता रही है।

  • यहां का औसत स्कोर करीब 167 रन है, जो इस बात का संकेत है कि यह एक बैलेंस्ड पिच है।  IPL 2025

संभावित प्लेइंग इलेवन: किस टीम में है कितना दम?

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • श्रेयस अय्यर (कप्तान)

  • प्रियांश आर्या

  • प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

  • शशांक सिंह

  • मार्कस स्टोइनिस

  • सूर्यांश शेडगे

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मार्को यानसेन

  • युजवेंद्र चहल

  • लॉकी फर्ग्युसन

  • अर्शदीप सिंह

  • नेहल वढेरा

राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • संजू सैमसन (कप्तान)

  • यशस्वी जायसवाल

  • नीतीश राणा

  • रियान पराग

  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

  • शिमरोन हेटमायर

  • वनिंदु हसरंगा

  • जोफ्रा आर्चर

  • महीश तीक्षणा

  • तुषार देशपांडे

  • संदीप शर्मा

  • कुमार कार्तिकेय

कौन मारेगा बाज़ी?

पंजाब की फॉर्म जहां शानदार दिख रही है, वहीं राजस्थान की टीम भी अनुभव और युवा जोश के मेल से वापसी करने को तैयार है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भले ही राजस्थान के पक्ष में हो, लेकिन मुल्लानपुर के ताज़ा आंकड़े और मौजूदा फॉर्म इस मैच को बेहद रोमांचक बनाने वाले हैं।  IPL 2025 : 

Bihar : वक्फ विधेयक पर जेडीयू का समर्थन बना नीतीश कुमार के लिए मुसीबत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post