IPL 2025 : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दमदार शुरुआत की है। टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में अपनी मजबूत स्थिति बना ली है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम का मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं।
पंजाब किंग्स का प्रभावी प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने चौथी बार आईपीएल सत्र की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की है। इससे पहले 2014, 2017 और 2023 में भी टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर शानदार आगाज किया था। इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह पंजाब किंग्स के चौथे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी टीम को लगातार दो जीत दिलाई। उनसे पहले जॉर्ज बेली (2014), ग्लेन मैक्सवेल (2017) और शिखर धवन (2023) ने यह कारनामा किया था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स पर बड़ी जीत
मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 177 रन बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली। यह जीत गेंदों के लिहाज से लखनऊ के मैदान पर दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड लखनऊ सुपर जाएंट्स के नाम है, जिसने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंद शेष रहते हराया था।
श्रेयस अय्यर का बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन
नए कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ नेतृत्व में ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़ा। पहले मुकाबले में वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 52 रन की शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के साथ ही वह पंजाब किंग्स के लिए शुरुआती दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे आगे केवल केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2020 में पंजाब के लिए पहले दो मैचों में 153 रन बनाए थे।
अंक तालिका में मजबूत स्थिति
लगातार दो जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस शानदार शुरुआत से टीम के प्रशंसकों को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स इस सीजन में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी। IPL 2025 :
WhatsApp : ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, 97 लाख अकाउंट्स हुए बैन!
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।