Friday, 20 June 2025

IPL : पंजाब ने खत्म किया 10 साल का इंतजार, श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

IPL : आईपीएल 2025 अपने आखिरी दौर में है और कल हुए दो मुकाबलों के बाद अब तक तीन टीमों…

IPL : पंजाब ने खत्म किया 10 साल का इंतजार, श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

IPL : आईपीएल 2025 अपने आखिरी दौर में है और कल हुए दो मुकाबलों के बाद अब तक तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अब चौथे और आखिरी स्थान के लिए दिल्ली और मुंबई की टीमें दावेदार है। जिन तीन टीमों ने प्लेऑफ के लिए अपनी सीट बुक कर ली है है उनके नाम इस प्रकार है – गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स।

गुजरात की जीत से इन दो टीमों का हुआ फायदा

आईपीएल 2025 में कल हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लोकेश राहुल की शतकीय पारी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस जीत के साथ गुजरात 12 मैचों में 18 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। गुजरात की इस बड़ी जीत का सीधा फायदा RCB और पंजाब किंग्स को मिला, जिनके 12-12 मैचों में 17-17 अंक हो गए हैं और उन्होंने भी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया है।

पंजाब का शानदार सफर

आईपीएल 2025 में कल दो मुकाबले हुए है। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की दहलीज पर दस्तक दी थी। लेकिन गुजरात की जीत के साथ ही वह दहलीज पार कर ली है । 2014 के बाद पहली बार पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। यह आईपीएल इतिहास में महज़ तीसरी बार है जब पंजाब की टीम ने अंतिम चार में प्रवेश किया है। इससे पहले वे 2008 और 2014 में प्लेऑफ तक पहुंचे थे।

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

इस शानदार वापसी का श्रेय टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को जाता है , जिन्होंने अपने नेतृत्व में एक नया इतिहास रच दिया है। अय्यर अब IPL में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को प्लेऑफ तक ले जाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में फाइनल तक पहुंचाया था और पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को न केवल प्लेऑफ में पहुंचाया, बल्कि खिताबी जीत भी दिलाई थी। दिलचस्प बात यह रही कि चैंपियन बनाने के बावजूद कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया, और पंजाब ने मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। अब उनके पास पंजाब को पहली बार चैंपियन बनाने का शानदार मौका है। अगर वह इसमें सफल होते हैं, तो वह IPL इतिहास में दो टीमों को खिताब दिलाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।      IPL : 

 

यूजर्स की लाइफ हो जाएगी और आसान, 20-21 मई को मनाया जाएगा सबसे बड़ा डिजिटल त्यौहार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post