IPL : भारत पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित IPL 2025 की आज से शुरुआत होने जा रही है। आज होने वाले मुकाबले में गत विजेता KKR का मुकाबला चिर – प्रतिद्वंदी RCB से होगा। आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के मद्देनजर काफी अहम है। लेकिन इस अहम मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है।
बारिश बनेगी विलेन
आईपीएल 2025 के आज होने वाले मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन सकती है। करीब दस दिन के ब्रेक के बाद यह लीग फिर से शुरू हो रही है। लेकिन बेंगलुरु का मौसम इस मुकाबलें की उत्साह पर पानी फेर सकता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार और शुक्रवार को भी कई इलाकों में जोरदार बारिश देखी गई। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे बारिश शुरू हुई, जो चार घंटे तक चलती रही। ऐसे में अगर आज का मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इसका सबसे बड़ा नुकसान KKR को होगा, क्योंकि इससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी।
मौसम पूर्वानुमान ने बढ़ाई चिंता
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार शाम को गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। रिपोर्टों के मुताबिक, मैच के समय 70 से 80 प्रतिशत तक बारिश होने की आशंका जताई गई है। AccuWeather की मानें तो दोपहर से लेकर देर शाम तक बेंगलुरु में आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है।
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
आईपीएल 2025 में खेला जाना वाला यह मुकाबले दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। RCB को अगर इस मैच में जीत मिलती है, तो उनकी प्लेऑफ की राह लगभग साफ हो जाएगी। वहीं KKR के लिए जीत जरूरी है, क्योंकि हारने या मैच रद्द होने की स्थिति में उनकी स्थिति कमजोर हो सकती है। IPL
दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, पार्षदों ने की बगावत बनाई नई पार्टी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।