IPL : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अनोखा इतिहास रच दिया है। उन्होंने करीब 11 साल बाद पंजाब की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। टीम ने एक दशक के लंबे इंतजार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है और इसके नायक बने हैं कप्तान श्रेयस अय्यर, जो अब पंजाब किंग्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह (2008) और जार्ज बैली (2014) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
पंजाब किंग्स की शानदार वापसी
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी और खिलाड़ियों के साथ उनके तालमेल ने टीम को मजबूती दी है। टीम ने लीग चरण में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर अंक तालिका में शीर्ष 3 में अपनी जगह बना ली है। अब उसकी निगाहें शीर्ष स्थान पर फिनिश करने की होंगी, जिससे फाइनल में पहुंचने के अवसर और भी मजबूत हो जाएं। IPL
तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार ही प्लेऑफ तक पहुंच पाई है। सबसे पहले टीम साल 2008 में युवराज सिंह की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद साल 2014 में टीम आखिरी बार जॉर्ज बैली की कप्तानी में पहुंची थी। टीम ने इस साल फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन ख़िताब नहीं जीत सकी थी। अब टीम ने 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में करीब एक दशक बाद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसे में टीम की निगाहें इस बार अपने खिताबी सपने को पूरा करने पर भी है। IPL
क्या इस बार टूटेगा खिताबी सूखा?
पंजाब किंग्स उन गिनी-चुनी फ्रेंचाइजियों में से है जो आईपीएल के पहले सीजन (2008) से इसका हिस्सा रही हैं, लेकिन अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। लेकिन इस बार कहानी कुछ और है। टीम में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन मिश्रण है। यदि टीम की मौजूदा लय बरकरार रही, तो पंजाब किंग्स को अपना पहला खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के पास एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है, जो इससे पहले किसी भी कप्तान ने नहीं किया है। अगर वो इस सीजन पंजाब किंग्स को ट्रॉफी जीता देते है, तो वह दो अलग अलग सीजन दो अलग अलग टीमों को ख़िताब दिलाने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। IPL
प्रियंका सेनापति को ले डूबी ज्योति मल्होत्रा की दोस्ती, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।