Site icon चेतना मंच

IPL News:एलिमिनेटर मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 4 विकेट से हराया

मुंबई: आईपीएल (IPL) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KNIGHT RIDERS) ने एलिमिनेटर मैच में राॅय़ल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) को हराकर जीत हासिल करने के बाद क्वालिफायर-2 (QUALLIFIER 2) में जगह पक्की की है। इस मैच में हारने के बाद आरसीबी (RCB) का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है। मैच में टॉस जीतकर बैंगलोर ने 138/7 का स्कोर बना लिया था। 139 रनों के टारगेट को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

कोलकाता की हुई मजबूत शुरुआत

टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने काफी अच्छी शुरुआत की। पांच ओवर में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन की साझेदारी बना ली। कोलकाता का पहला विकेट हर्षल पटेल (29) के रुप में गिरा। अगले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (6) आउट होकर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश अय्यर (26) भी हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए थे। नितीश राणा 23 रन बनाकर आउट हुए।

आईपीएल में किसका सफर होगा खत्म

आईपीएल में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम का मुकाबला कोलकाता के साथ खेला जाएगा। इस मैच में केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में प्रवेश पाने के लिए खेलेंगी। बैंगलोर ने 7 मैचों में से चार में जीत हासिल की है। वहीं कोलकाता के कप्तान मोर्गन को 7 में से 5 मैच में जीत मिली है। ये दोनों कप्तानों को आईपीएल खत्म होने के बाद आईसीसी (ICC) 20-20 वर्ल्ड कप 2021 की कप्तानी भी करनी है।

Exit mobile version