Thursday, 19 June 2025

ना कप्तान, ना ही कोच.. इन तीन खिलाड़ियों ने बना दिया RCB को चैंपियन!

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 में  फाइनल की रात हमेशा के लिए यादगार बन गई, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने…

ना कप्तान, ना ही कोच.. इन तीन खिलाड़ियों ने बना दिया RCB को चैंपियन!

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 में  फाइनल की रात हमेशा के लिए यादगार बन गई, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देकर अपने 18 वर्षों के लंबे इंतजार को समाप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सिर्फ एक जीत नहीं थी,  बल्कि  यह आरसीबी के उस संघर्ष और जज्बे का प्रतीक बनी, जिसे हर सीजन में उसके लाखों प्रशंसकों ने झेला और जिया। फाइनल में मिली इस ऐतिहासिक जीत के केंद्र में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने न सिर्फ मौजूदा सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, बल्कि टीम को वह पहचान दिलाई जिसका उसे सालों से इंतजार था—विराट कोहली, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या। इन तीन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत RCB ने आख़िरकार 18 साल का लंबा इंतजार ख़त्म किया।

विराट कोहली ने झोंक दिया अपना पूरा अनुभव 

2008 से आरसीबी का चेहरा रहे विराट कोहली के लिए यह खिताब व्यक्तिगत तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है। वर्षों से आलोचनाओं, उम्मीदों और अधूरे सपनों के बीच खड़े विराट ने इस सीजन में अपना अनुभव और क्लास दिखाया। 15 मैचों में 657 रन, आठ अर्धशतक और हर मुकाबले में स्थिरता का परिचय—कोहली इस सीजन आरसीबी के बल्लेबाज़ी क्रम की रीढ़ रहे। कप्तान रजत पाटीदार ने भी मैच के बाद कहा, “कोहली इस खिताब के सबसे ज्यादा हकदार थे,” और शायद यह बात लाखों फैन्स के दिल की आवाज भी थी। यह जीत विराट के उस सपने का साकार होना है, जो उन्होंने 17 साल पहले आरसीबी जॉइन करते वक्त देखा था।

जोश हेजलवुड ने संभाली गेंदबाजी की बागडोर 

अगर कोहली ने बल्ले से उम्मीदें पूरी कीं, तो जोश हेजलवुड ने गेंद से वह काम किया जिसकी आरसीबी को हमेशा दरकार रही। 12 मैचों में 22 विकेट लेकर वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने। 26 रन देकर 4 विकेट का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विरोधी बल्लेबाज़ों पर उनकी पकड़ का नमूना था। उनका यॉर्कर, लेंथ और गति का संयोजन आरसीबी की गेंदबाजी को नई ऊंचाइयों तक ले गया। इस बार आरसीबी सिर्फ बल्लेबाजी से नहीं, संतुलित खेल से जीती—और इसका श्रेय हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज को जाता है।

क्रुणाल पांड्या बने फाइनल के ‘गेमचेंजर’

फाइनल में जब पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा था, तब गेंद हाथ में थी क्रुणाल पांड्या के। और वहीं से मैच की तस्वीर बदल गई। सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट और पूरे चार ओवर में एक भी बड़ा शॉट नहीं लगने देना—यह प्रदर्शन बताता है कि दबाव में कौन खिलाड़ी असली हीरो बनता है। पूरे सीजन में क्रुणाल ने 17 विकेट चटकाए और एक मैच में 73 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन ने साबित किया कि वह बड़े मुकाबलों के बड़े खिलाड़ी हैं।    IPL 2025

Shreyas Iyer : क्या वीर के बाद ज़ारा का ख्वाब पूरा करेंगे अय्यर?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post