Thursday, 19 June 2025

खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेगी RCB और PBKS, जानें टॉस से लेकर पिच तक का हाल

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 की आखिरी घड़ी आ चुकी है। आईपीएल 2025 में जिस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट…

खिताबी सूखे को खत्म करने उतरेगी RCB और PBKS, जानें टॉस से लेकर पिच तक का हाल

IPL 2025 :  आईपीएल 2025 की आखिरी घड़ी आ चुकी है। आईपीएल 2025 में जिस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को था, आखिर वो मुकाबले का वक़्त आ ही गया।वो घड़ी आ गई है जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी ने बेसब्री से किया है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 3 जून को, भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों विराट कोहली और श्रेयस अय्यर  के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) — दो ऐसी टीमें, जिन्होंने साल दर साल संघर्ष किया, उम्मीदों को जिंदा रखा और हर बार अधूरी कहानी के साथ टूर्नामेंट से विदा ली — आज पहली बार आईपीएल ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी।

कहां और कब होगा महामुकाबला?

आईपीएल 2025 का महामुकाबला आज अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह ऐतिहासिक टकराव भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस ठीक 7:00 बजे संपन्न होगा। गौरतलब है कि यही वही प्राइम टाइम स्लॉट है जिसमें पूरे सीज़न के अधिकांश रात्रि मुकाबले आयोजित किए गए है।

क्यों अहम है टॉस?

अहमदाबाद की पिच और यहां के मौसम की विशेषताओं को देखते हुए टॉस जीतना निर्णायक साबित हो सकता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना यहां अधिक फायदेमंद रहता है, खासकर जब ओस की भूमिका बड़ी हो जाती है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी, उसके पास रणनीतिक बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

जानें कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है। शाम 6 बजे तक बारिश की संभावना 51% तक बताई गई है, जो मैच शुरू होते-होते घटकर 2–5% तक रह सकती है। हालांकि, यदि मौसम बिगड़ता है और मुकाबला नहीं हो पाता, तो इसे 4 जून, यानी रिजर्व डे पर पूरा कराया जाएगा। अहमदाबाद की पिच शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ों को मदद देती है, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाज़ों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। यह संतुलित पिच रणनीतिक सोच की परीक्षा लेने वाली है।

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?

इस ऐतिहासिक मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं डिजिटल दर्शकों के लिए JioCinema और Hotstar पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

कौन रचेगा इतिहास?

आज की रात एक ऐसा अध्याय लिखने जा रही है जो दोनों ही टीमों के प्रशंसकों के लिए वर्षों तक यादगार रहेगा। क्या विराट कोहली की RCB पहली बार चैंपियन बनेगी या श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स उठाएगी पहली ट्रॉफी? इसका उत्तर चंद घंटों में मिल जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

  • फिल साल्ट

  • विराट कोहली

  • मयंक अग्रवाल

  • रजत पाटीदार (कप्तान)

  • लियाम लिविंगस्टोन

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • रोमारियो शेफर्ड

  • क्रुणाल पंड्या

  • भुवनेश्वर कुमार

  • यश दयाल

  • जोश हेज़लवुड

पंजाब किंग्स (PBKS)

  • प्रभसिमरन सिंह

  • प्रियांश आर्य

  • जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)

  • श्रेयस अय्यर (कप्तान)

  • नेहाल वढेरा

  • शशांक सिंह

  • मार्कस स्टोइनिस

  • अजमतुल्ला उमरजई

  • युजवेंद्र चहल

  • अर्शदीप सिंह

  • काइल जैमीसन        IPL 2025

 

नोएडा में युवक को थार से कुचलने की कोशिश, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post